बीएड के स्टूडेंट्स ने एचओडी को घेरा
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने बुधवार को एचओडी का घेराव कर हंगामा किया। छात्र कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति आवेदन के लिए तीन सेमेस्टर के बोनाफाइड सर्टिफिकेट (वास्तविक प्रमाणपत्र) की मांग कर रहे थे। विभागाध्यक्ष डा। विश्वेश्वर यादव ने कल्याण विभाग से निर्देश मिलने के बाद तीन सेमेस्टर का बोनाफाइड सर्टिफिकेट निर्गत करने की बात कही। तब जाकर छात्र शांत हुए।
यह है हंगामे की वजहपिछले वर्ष पहले सेमेस्टर में एडमिशन के पश्चात ओबीसी व एसटी-एससी वर्ग के छात्रों ने कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। इसके लिए एक वित्तीय वर्ष के लिए कॉलेज की ओर से दो सेमेस्टर का बोनाफाइड प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। छात्रों ने भी दो सेमेस्टर के लिए आवेदन किया। कॉलेज द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र में प्रथम सेमेस्टर में शुल्क का भुगतान व द्वितीय सेमेस्टर में बकाया दर्शाया गया था। छात्रों के अनुसार दोनों सेमेस्टर के लिए 61,120 रुपये छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए थी, जबकि कल्याण विभाग से उनके बैंक खाते में कम राशि आयी। छात्रों के अनुसार द्वितीय सेमेस्टर का फीस बकाया दर्शाए जाने के कारण ही कल्याण विभाग की ओर से कम राशि निर्गत की गई। अत: कॉलेज अब तीन सेमेस्टर द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ का बोनाफाइड प्रमाण पत्र निर्गत करे, ताकि उन्हें छात्रवृत्ति मिल सके।