अर्का जैन यूनिवर्सिटी में छात्रों की राखी का स्टॉल
जमशेदपुर(ब्यूरो)। अर्का जैन विश्वविद्यालय फैशन डिजाइन विभाग के छात्रों द्वारा निर्मित राखी का स्टॉल लगाया गया। उद्घाटन वीसी डॉ। प्रो। एसएस रजी ने किया। इसके साथ ही बीपोनी कलामंदिर जिसका एमओयू फैशन डिज़ाइन विभाग के साथ हुआ है, उनका भी स्टॉल यहां लगा था। इसमें मूलवासी महिलाओं द्वारा निर्मित राखी, जूट के बैग्स, टेराकोटा एवं डोगरा मेटल कास्टिंग द्वारा निर्मित ज्वेलरी को स्थान दिया गया था। कलामंदिर के साथ बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की भावना लिये राखियां बनाकर परिसर में खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया। विभाग के छात्रों ने प्राध्यापकों के निर्देशन में राखियों में कुशल कलात्मकता का प्रदर्शन किया। मौके पर कुलपति प्रो रजी ने कहा कि विभाग के इस प्रयास से संसाधनों का उचित उपयोग होता है और हस्तशिल्प भी संरक्षित होता है। निदेशक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि फैशन डिजाइन विभाग हमेशा से हस्तशिल्प को बढ़ावा देता आया है और छात्रों के कौशल विकास के लिये प्रतिबद्ध रहता है। विभागीय समन्वयक प्रो उषा किरण बारला ने कहा कि सभी राखियां प्राकृतिक संसाधनों से बनाई गई हैं और पुरानी चीजों के पुनर्उपयोग पर बल दिया गया है। इस सेल को मूर्तरूप देने में सहायक प्राध्यापक अनूप सिंह एवं सहायक मो। कय़ुम ने भी अपनी सहभागिता निभायी।एमजीएम के डॉक्टरों को बांधी राखी
विश्व हिन्दू परिषद के दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति की महिलाओं ने आज एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों को रक्षा सूत बांधा। इस दौरान उपासना दत्ता, लक्खी कर्माकर, पायल कर्माकर और संध्या कर्माकर मौजूद थीं। कार्यक्रम में चंदना बनर्जी का भी सहयोग रहा।आर्मी कैंप में जवानों को बांधी राखीरक्षाबंधन के मौके पर आज सोनारी आर्मी कैंप में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता पूर्वी घोष, अमल संघ क्लब एवं नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षिकाओं ने जवानों को राखी बांधा। आर्मी कैंप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल्य के साथ-साथ कई जवानों के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। कर्नल संजय शांडिल्य ने कहा कि यह हमारे जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए एक नेक पहल है।