आउटलुक आई केयर टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग सर्वे-2022


जमशेदपुर(ब्यूरो) : आउटलुक-आई केयर द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले बहुचर्चित एवं प्रतिष्ठित टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग सर्वे 2022 में अरका जैन यूनिवर्सिटी को देश के टॉप 15 उभरते हुए यूनिवर्सिटी में पांचवा स्थान मिला है। अरका जैन यूनिवर्सिटी झारखंड एवं बिहार से इस सूची में जगह पाने वाली एकमात्र यूनिवर्सिटी है। यह रैंकिंग यूनिवर्सिटी की शिक्षण प्रणाली, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट, रिसर्च, स्टूडेंट टीचर अनुपात एवं अन्य कई तरह के मापदंडों के तहत किया जाता है। हमारे लिए गर्व की बात-वीसी


कुलपति डॉ एसएस रजि के अनुसार यह यूनिवर्सिटी एवं पूरे झारखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है और संभवत: यह पिछले कई सालों में पहली बार झारखंड से किसी यूनिवर्सिटी ने ऐसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी के हर सदस्य एवं गवर्नमेंट ऑफ झारखंड से मिलने वाले लगातार सहयोग एवं उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया है। डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने इसे सबके लिए गर्व का क्षण बताया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टॉप यूनिवर्सिटी जैसे वीआईटी और एसआरएम के साथ टॉप फाइव पोजीशन साझा करना हम सब के लिए गर्व की बात है। शिक्षकों को दिया श्रेय

उन्होंने इसका सारा श्रेय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को दिया है और कहा कि यह उनके अथक प्रयास का परिणाम हैढ्ढ उन्होंने अपने पूर्ववर्ती छात्रों वर्तमान में पढऩे वाले छात्रों एवं समस्त अभिभावकों का यूनिवर्सिटी पर उनके लगातार सहयोग एवं विश्वास पर आभार जताया। सर्वे के अनुसार टॉप फाइव उभरते हुए स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी में जगह पाने वाले यूनिवर्सिटी में वीआईटी अमरावती, वोक्स्सेन यूनिवर्सिटी हैदराबाद, एसआरएम अमरावती, सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी कोलकाता और अरका जैन यूनिवर्सिटी झारखंड शामिल है।

Posted By: Inextlive