तीरंदाज मंगल सिंह चांपिया का शानदार स्वागत
CHAIBASA: ओलंपिक खेल चुके पश्चिम सिंहभूम जिला के अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज मंगल सिंह चांपिया का तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई में जोरदार स्वागत किया गया। तीरंदाज मंगल सिंह चांपिया के यहां पहली बार आने के कारण वह यहां के प्रशिक्षुओं से मिलकर काफी खुश हुए। उन्होंने यहां लगभग तीन घंटे तक तीरंदाज से संबंधित कई तरह के टिप्स एवं तीर अंदाज के चलाने के सही तरीके एवं मानसिक तालमेल बनाए रखने का तरीका बताते हुए उन्होंने हमेशा ध्यान लक्ष्य पर बनाए रखने और अगल-बगल के ध्यान से दूर रहने को कहा। मंगल सिंह चांपिया ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी ओलंपिक खेलने के लिए चयनित हुए हैं इसके लिए तुरतुंग तीरंदाज परिवार ने उनको आगामी ओलंपिक में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनांए दी। इस मौके पर तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र ¨सकु, सुशील ¨सकु, तुराम देवगम, निरल देवगम, शैलेंद्र सावैयां के अलावा सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।
---------------
फुटबॉल मैच के लिए टीम का गठन -डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्य और छात्रों की बैठक हुईGUA: गुवा क्षेत्र में खेल भावना को जागृत करने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार के साथ स्कूल के बच्चों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से छात्रों के लिए फुटबॉल मैंच टीम गठित की गई। इसमें छात्रों के एक दल का भार मनीष तथा दूसरे दल का सन्नी नाग को दिया गया है। दूसरी ओर छात्राओं की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न फुटबॉल मैच में अपना जौहर दिखा क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच पहचान चुकी चैम्पियन क्ख्वीं की छात्रा महक खान के नेतृत्व में छात्राओं की टीम गठित की गई। प्राचार्य सत्येन्द्र ने कहा कि उक्त टीम ग्रामीणों के बीच आयोजित होने वाले खेलों के अतिरिक्त डीएवी संस्था के खेलों में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की ओर से उल्लेखनीय प्रदर्शन करेगी।