कांति हाउस ओवरऑल चैंपियन
जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज हिंदी हाई स्कूल की ओर से शनिवार को आरडी भट्टा सामुदायिक केंद्र में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के चीफ एग्जिक्यूटिव मुकुल विनायक चौधरी तथा सम्मानित अतिथि के तौर पर दैनिक जागरण के एजीएम दिलावर साहू मौजूद थे। आत्मविश्वास बढ़ता है
मौके पर मुकुल विनायक चौधरी ने स्कूलों को खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास होते हैं। बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। अब खेल के क्षेत्र में जाने वाले बच्चों को बेहतर रोजगार का भी अवसर मिल रहा है। आने वाले समय में अपने देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार और संगठन दोनों ही तत्पर है। दिलावर साहू ने कहा कि जमशेदपुर खेल का बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। इस शहर से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों खिलाडिय़ों शीर्ष स्थान हासिल किया है और अपने शहर का नाम रोशन किया है। इस मौके पर प्रिंसिपल सिस्टर प्रेमलता ने अतिथियों का स्वागत किया।नीति हाउस रनरअप
प्रतियोगिता में कांति हाउस ओवरऑल विजेता रहा, जबकि रनरअप नीति हाउस रही। इस प्रतियोगिता में करीब 15 सौ बच्चों ने भाग लिया। ओवरऑल चैंपियन का खिताब विक्की ठाकुर और जूनियर से अजीजुर रहमान को बेस्ट एथलीट का अवार्ड दिया गया। लड़कियों में सीनियर कैटेगरी में जूही बांद्रा तथा जूनियर से खुशी रजक विजेता रही। इसके साथ ही बेस्ट कमांडर गौरव कुमार, मार्च पास्ट में ब्लू हाउस, एनसीसी कैडेट में बजरंगी और बैंड कमांडर गूंजा पासवान रहीं। अतिथियों ने विजेताओं के पुरस्कृत किया।