अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा साहू समाज के वार्षिक महासम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह में साहू समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई.


जमशेदपुर (ब्यूरो): साथ ही समाज, शिक्षा, चिकित्सा, वैवाहिक वर-वधु का फोटो बायोडाटा जमा करने आदि मुद्दों पर मंथन किया गया। एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित समारोह में अतिथियों को पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। है हमारा उद्देश्य


मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि प्रदेश भर में संगठन को मजबूत करना और एक-दूसरे का सहयोग करना ही हमारा उद्देश्य है। समाज के गरीब तबके को संगठित कर नया बदलाव लाते हुए समाज में युवा पीढ़ी को विशिष्ट स्थान और पहचान दिलाने की बात भी कही। उन्होंने समाज को एक डोर में बांधकर आगे बढऩे पर जोर दिया। इससे पहले समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि मजबूत संगठन से ही समस्याओं का समाधान तथा सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक उत्थान संभव है।ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता चंदन काशी एवं नंदकिशोर शाह ने किया। समारोह में विनोद गुप्ता, मिथिलेश साव, रणजीत गुप्ता, डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, विदेशी साव, चंद्रिका प्रसाद, रामकृपाल साह, कमलेश साव, नीरज साव, शैलेंद्र कुमार, कमलेश साहू, श्वेता साहू, किरण देवी, राजेश प्रसाद, सुदामा साहू, कृष्णदेव प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, शिवलोचन साह, रंजीत कुमार साहू, पप्पू साहू, सुरेश कुमार, अशोक साहू, संतोष गुप्ता, विशाल साहू, सागर साहू, वीरेंद्र शाह, मनोज साहू, राजू साहू आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive