धोबी समाज का वार्षिक मिलन समारोह
जमशेदपुर (ब्यूरो): कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और खेमलाल चौधरी के साथ संत गाडगे और बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सामाजिक एकजुटता जरूरी
मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सामाजिक एकजुटता मायने रखती है वहीं सामाजिक जागृति भी काफी महत्वपूर्ण है। कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में समाज के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की धोबी समाज जागरूक समाज है। समाज को एकजुट करने के साथ ही बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व और कैरियर काउंसलिंग जैसे सेमिनार का भी आयोजन लगातार होता रहना चाहिए। खेमलाल चौधरी ने कहा कि हम अपनी पहचान को तभी सुरक्षित रख सकते हैं जब हम अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखें। इस दौरान शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में चित्रलेखा कुमारी, भुजक कुमार, मनीषा कुमारी, प्रशांत रजक, शंकरंती कुमारी, भारती कुमारी रजक, विद्या कुमारी, ट्विंकल रजक को प्रथम श्रेणी के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण निर्मलाकार और धन्यवाद ज्ञापन रूपेश रजक ने किया। मौके पर वेद प्रकाश, पूरन रजक, गोपाल रजक, देवानंद रजक, रमेश रजक, वीरेंद्र प्रसाद, मनोज, तरुण, पुनीत, ममता देवी, रूखमणी, शिला देवी, रेखा देवी, गीता देवी, पूनम रजक, सोनी रजक, सबिता, सरिता, श्यामलाल, रामेश्वर आदि उपस्थित थे।