मेलिंडा पावेक करेंगी सप्लाई चेन मैनेजमेंट की चुनौतियों पर चर्चा.


जमशेदपुर (ब्यूरो): अमेरिका की महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक 25 अगस्त को एक्सएलआरआई जमशेदपुर का दौरा करेंगी। इस दौरान वह एक्सएलआरआई के ई-सेल के स्टूडेंट्स सप्लाई चेन मैनेजमेंट की चुनौतियों के साथ इस क्षेत्र में क्या कुछ संभावनाएं हैं, इस पर चर्चा करेंगी। इसके साथ ही खास तौर पर जनजातीय उद्यमिता को लेकर भी वह देश के भावी मैनेजरों के साथ अपना विजन प्रस्तुत करेंगी। एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जनजातीय लोगों को भी उद्यमिता से जोडऩे की दिशा में सरकार के साथ ही हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में संस्थान की ओर से भी एक पहल की जा रही है। अमेरिकी महावाणि'य दूत मेलिंडा पावेक यूएस में उच्च अध्ययन के लिए विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क कार्यशालाएं, पाठ्यक्रम, शैक्षिक मार्गदर्शन, एसटीईएम, शिक्षा, उद्यमिता से जुड़ी जानकारी भी देंगी। लंबा कार्य अनुभव है
गौरतलब है कि महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने अमेरिकी महावाणि'य दूतावास, कोलकाता (भारत) में 12 अगस्त 2021 से अपने कार्य की शुरुआत की। इससे पूर्व वह टेक्यो दूतावास में विज्ञान, नवाचार और विकास के मामले में काउंसलर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित यूएस एंबेसी में सुपरवाइजर जनरल सर्विस ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। मेलिंडा पावेक का लंबा कार्य अनुभव है। वह जॉनसन एंड जॉनसन में सप्लाई चेन सीनियर अनालिस्ट के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल प्रतियोगिताएं आयोजितबिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा 5 से 12 वीं के छात्र -छात्राओं के बीच कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप में श्यामा प्रसाद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एचपी शुक्ला उपस्थित थे। श्री शुक्ला ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए बोलने की कला आनी बहुत जरूरी है। कहा कि एक अच्छा वक्ता एक सफल नेता भी होता है। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया। मौके पर विवेक पांडेय, सुप्रिया मजूमदार, निमिषा तिवारी, साइस्ता सरवर, रुद्र सिन्हा, दृष्टि मैती, इशिका कुमारी, ऋषिता भारद्वाज आदि मौजूद थीं।

Posted By: Inextlive