दिवाली मेला में मिल रहा बादाम का तेल
जमशेदपुर (ब्यूरो) : बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कई आकर्षक उत्पादों के स्टॉल लगे हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। मेला का समापन कल होगा।लाइव निकाला जा रहा तेलमेले का आकर्षण मौके पर ही बादाम का तेल निकलना है। लोगों के सामने ही तेल निकाल कर उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्टॉल के प्रति लोगों में खास आकर्षण देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही फर्नीचर ब्रांड पिएस्ट्रा के अलावा हल्दीराम प्रभुजी के भी स्टॉल लगे हैं। मेला आयोजन समिति के अनिल मोदी ने बताया कि दिवाली मेला में पैकिंग और क्राफ्ट के साथ ही स्थानीय कुम्हारों का स्टॉल भी लगा है। इसके अलावा पूजन सामग्री, फोम का गद्दा और चादर, अगरबत्ती और धूपबत्ती, ड्राई फ्रूट की दुकान, ग्रीन गिफ्ट, छोटा गमला, कुर्ती और साड़ी, कारपेट आदि के स्टॉल लगे हैं। इसी तरह बाराद्वारी की निमिशा ने ग्रिन गिफ्ट का स्टॉल लगाया है। यहां आप आकर्षक पॉट और प्लांट्स भी ले सकते हैं। निमिशा ने बताया कि वे कॉरपोरेट ट्रेनर भी हैं।