तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय सभागार में कहकशां परवीन के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित


जमशेदपुर (ब्यूरो): तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय सभागार में कहकशां परवीन के लिए एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कहकशां परवीन ने नीट परीक्षा में 720 में 720 अंक लाकर ऑल इंडिया टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। इस छात्रा ने कक्षा 5 से ही शिक्षक शिक्षिकाओं के योगदान से एवं अपने अथक प्रयास से साल दर साल हर कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। 2020 में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर बनने के साथ ही सिटी टॉपर की श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।स्टार अवॉर्ड से सम्मानित


इस मौके पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा ने कहकशां को बीडी शर्मा स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसके तहत उसे 10 ग्राम शुद्ध चांदी का सिक्का एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा विद्यालय की प्राचार्या ने माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर उसके पिता मोहम्मद अब्बास एवं माता इबराना बानो को भी शिक्षक मोहम्मद इरफान और एचओडी नौशाद रजिया ने सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा ने कहकशां परवीन के पिता मोहम्मद अब्बास को मेमेंटो और विद्यालय पत्रिका भेंट की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मो इरफान और संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन इस्मत नाज ने किया। 3 घरों को प्रशासन ने किया ध्वस्त

क़दमा थानांतर्गत रामजन्म नगर बस्ती में शनिवार को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए तीन घरों को ध्वस्त कर जमीन को मुक्त कराया गया। इस जमीन का मामला कई वर्षो तक न्यायलय में चला और टाटा स्टील के पक्ष में फैसला आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गए दंडाधिकारी की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया। बता दें कि इन घरों को खाली करने का नोटिस वर्ष 2023 में ही दे दिया गया था और दोबारा कुछ दिनों पूर्व नोटिस दिया गया था। मौजूद दंडाधिकारी ने बताया कि धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर आज यह करवाई की गई है। इसके तहत तीन घरों को तोड़ा गया है, जबकि दो और घरों को सामान खाली करने का नोटिस दिया गया है। अगले आदेश के बाद उन्हें भी तोड़ा जाएगा। वहीं बस्तीवासियों में इस कर्रवाई के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। उनके अनुसार उन्हें सामान निकलने का भी पूरा मौका नहीं दिया गया।

Posted By: Inextlive