jamshedpur news 2024 : आजसू छात्र संघ ने जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज में किया प्रदर्शन
जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में 8 छात्राओं और उनके अभिभावकों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया। हंगामे के बीच एक की रोते रोते तबीयत खराब हो गई। आजसू छात्र संघ ने सभी छात्राओं के साथ ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य से मुलाकात कर सारी बातों की जानकारी ली। आजसू छात्र संघ के दवाब के बाद कॉलेज ने छात्रों के मांग पत्र के साथ अपना एक पत्र जैक चेयरमैन को मेल के माध्यम से भेजा, जिसमें छात्रों का परीक्षा फॉर्म अपलोड करने और प्रवेश पत्र जारी करने का आग्रह किया गया है। ट्वीट से दी जानकारी
इसके बाद आजसू नेता इस मामले को लेकर सभी छात्राओं के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूद न होने के कारण किसी से बात नहीं हो पाई। उसके बाद सभी छात्राओं से सीएमओ कार्यालय, सीएम चंपई सोरेन, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, विधायक सरयू राय को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी। छात्राओं की क्या गलती
आजसू छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि यह ग्रेजुएट कॉलेज के कर्मचारियों की गलती है। कहा कि जब छात्राओं का बिना रोल नंबर के प्री बोर्ड परीक्षा लिया गया तो फिर इस प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर इनकी परीक्षा ली जाए। कहा कि सभी छात्राओं ने सही समय पर फॉर्म फिल अप किया, बैंक के माध्यम से पैसा जमा करवाया, उसके बाद अपना सारा पेपर कॉलेज में जमा करवाया। उसके बाद कॉलेज ने उसको वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया तो इन सभी प्रकरण में छात्राओं की क्या गलती है। उन्होंने किसी भी हाल में इनकी परीक्षा लेने की मांग की है। कहा कि ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा। इतना ही नहीं संबंधित संस्थान के खिलाफ मुकदमा के लिए कानूनी परामर्श भी लिया जा रहा है।इनकी रही मौजूदगी इस आंदोलन में ग्रेजुएट कॉलेज कमेटी की अध्यक्ष श्रेया सिंह, गुलशन आरा, तानिया सिंह एवं राजेश महतो, नितेश शर्मा, कुंदन यादव, कामेश्वर प्रसाद, आयुष दास, राहुल पाठक, जगदीप सिंह, आशुतोष कुमार, हरप्रीत सिंह, सपना मुखी, शिखा कुमारी, हर्षिता कुमारी, रिमझिम कुमारी, रुखसार परवीन, प्रिया कुमारी, प्रियांशु कुमारी आदि उपस्थित थीं।