सीबीआई जांच की मांग आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन.


जमशेदपुर (ब्यूरो): जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया। पिछले दिनों राज्य में जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक का मामला सामने आया था। इस मामले में रोजना नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। प्रकरण में छात्रों के साथ होते खिलवाड़ को देख आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंच प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया।छात्रों से खिलवाड़
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य में छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जेएसएससी का पेपर लीक होना रा'य सरकार की कर्तव्यहीनता और अकर्मण्यता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, लेकिन यह नाकाफी है। यह एसआईटी इस योग्य नहीं है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर सके। इसे देखते हुए प्रदर्शन के बाद आजसू पार्टी द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंप मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की। आजसू पार्टी ने कहा कि मामले में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।इनकी रही मौजूदगी छात्र मोर्चा की ओर से प्रमुख रूप से हेमंत पाठक, राजेश महतो, साहेब बागति, कामेश्वर प्रसाद, सिंटू सिंह, कुंदन कुमार मौजूद रहे, जबकि ज्ञापन देने में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संतोष सिंह, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, तनवीर आलम उर्फ राजू, आकाश सिन्हा, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, राहुल प्रसाद, विमल मौर्या, धर्मवीर सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, हैरी एंथोनी, राजेश चौधरी, प्रवीन प्रसाद, समीर खान, सरफराज खान, प्रमोद चौबे, संगीता कुमारी, ललित सिंह, उमाशंकर सिंह, धीरज गुप्ता, अविनाश सिंह, सौरभ राहुल सिंह, लक्ष्मण बाग समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive