उप नगर आयुक्त को ज्ञपन सौंपकर मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग


जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू पार्टी ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पर हल्ला बोला। यहां उप नगर आयुक्त को ज्ञपन सौंपकर मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की गई।
मांग पत्र के जरिए आजसू ने जमीन संबंधी दाखिल-खारिज हेतु कायर्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन के साथ ही पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत बताई। इसके साथ ही अबुआ आवास हेतु चयन में पारदर्शिता लाने को कहा गया, ताकि जरुरतमंद एवं निर्धन परिवार को इसका समुचित लाभ मिले। आजसू ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में पेय जल की समस्या का समाधान करने, छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने में तेजी लाने, जमशेदपुर के पीजे पीएम मॉल के सामने मुख्य सड़क पर अवैध रूप से गाड़ी पार्किंग से हो रही जाम की समस्या से निजात दिलाने, बस्ती क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में 24 घंटे में सुधार करने, कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित करने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता देने, सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निबार्ध रूप मेंसे करने, सभी राशन कार्ड धारियों को राशन आपूर्ति की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने, खराब पड़े सभी चापाकलों को जल्द से जल्द ठीक करने, शहर में नक्शा विचलन कर बनाए गए मकानों पर निष्पक्ष कारवाई करने की मांग की।नीति और सिद्धांत जनहित में नहीं इस संबंध में आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि सरकार की नीति और सिद्धांत जनहित में नहीं है। उनके चुनावी वायदे खोखले साबित हुए हैं। महिलाओं और युवाओ के साथ भी छल किया गया है।इनकी रही मौजूदगी हल्ला बोल कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, मुन्ना सिंह, अप्पू तिवारी, चन्द्रश्वर पांडेय, हेमंत पाठक, धनेश कर्मकार, देवाशीष चौधरी, राजेश चौधरी, संतोष सिंह, विमल मौर्या, राजेंद्र सोनकर, उमा शंकर सिंह, लक्ष्मण बाग़, सोनू सिंह, चंदन सिंह, अभय सिंह, राहुल प्रसाद, प्रवीण प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive