एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर कमेटी की ओर से केयू के वीसी के नाम ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन.


जमशेदपुर (ब्यूरो): ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) जमशेदपुर नगर कमेटी की ओर से सोमवार को ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर सचिव मंडल सदस्य मुस्कान ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जारी स्नातक सत्र 2019-22 के अंकपत्र में अधिकतर विद्यार्थियों के अंकपत्र में भारी गड़बड़ी की गई है। अंकपत्र में एसजीपीए की जगह एसपीजीए , सेमेस्टर-3 और सेमेस्टर-4 में एसईसी-1 व एसईसी-2 की जगह एसईसी-3 व एसईसी-4 कर दिया गया है। सेमेस्टर-5 के एसजीपीए के कुल में भी गलती है। कई विद्यार्थियों के अंक के आधार पर ग्रेड अंक गलत किया गया है। कहा कि पूरे कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भारी कमी और अवैज्ञानिक सीबीसीएस-सेमेस्टर सिस्टम के चलते छात्र छात्राओं को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एआईडीएसओ ने अंकपत्र की त्रुटि में सुधार करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर सचिव सविता सोरेन, निशा, सोनी, सूचिता, गुलनाज, श्वेता आदि शामिल थीं।समाज, प्रकृति और संस्कृति का व्यवहारिक उत्सव है बाहा : डॉ। झा
करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के संथाली एवं हो विभाग के द्वारा बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि समाज, प्रकृति और संस्कृति का व्यवहारिक उत्सव है। कार्यक्रम को मांझी बाबा, बाबूराम सोरेन, सीता मुर्मू, संजीव मुर्मू आदि ने संबोधित किया। इस दौरान पूजा, ढोल नगाड़े के साथ नृत्य, प्रसाद ग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डा विनय कुमार गुप्ता, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित, प्रो रामनाथ सोरेन, लाल बाबू, सालू, तारोप प्रगणा, तलसा मांझी बाबा, दुर्गा चरण मुर्मू, प्रताप सिंह पिंगुआ, देवीलाल, सुकरा हो, आनंद बेसरा, मानस सरदार आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive