अश्लील वीडियो प्रकरण में बन्ना गुप्ता दें इस्तीफा
जमशेदपुर (ब्यूरो): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद वे खुद को निर्दोष बताने में लगे हैं तो विधायक सरयू राय उनपर हमलावर हैं। मामले में भाजपा नेता विकास सिंह ने चीफ जस्टिस को पत्र लिख मामले का स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की गुजारिश की है। इस बीच हिंदू-मुस्लिम एकता मंच और झारखंड क्रांति सेना ने शनिवार को बन्ना गुप्ता के इस्तीफा और मामले की जल्द से जल्द सही तरीके से जांच की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मामले में मंच द्वारा रा'यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया।खराब हुई है छवि
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री का जो आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है, उसे सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं कर सकता। इससे जमशेदपुर के साथ ही पूरे झारखंड की छवि खराब हुई है। मंच के संजीव आचार्य ने कहा कि मामले के 6 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक घटना में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने रा'यपाल को भेजे गए ज्ञापन के जरिए कहा है कि शहर की जनता स'चाई जानना चाहती है। साथ ही सही जांच रिपोर्ट जनता के सामने आने तक बन्ना गुप्ता को मंत्री पद से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मंत्री को नैतिकता के आधार पर खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। मंच ने पूरे मामले की जांच किसी रिटायर्ड जज या पूर्व डीजीपी, पूर्व आईजी या पूर्व आईएएस के द्वारा कराने की मांग की गई है।