तीन महीने बाद हत्या का मामला दर्ज, हत्यारे को खोज रह पुलिस
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : मंजीत सिंह की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। मंजीत की मौत नहीं हुई थी बल्कि उसकी हत्या कर दी गई थी। तीन माह बाद पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। इससे पुलिस ने करीब तीन माह बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने हत्या के साथ साक्ष्य छिपाने की भी धारा लगाई है। टेल्को थाना में पुलिस अवर निरीक्षक नीलमणि सलखो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
26 मई को हुआ था मर्डरजेम्को एरिया में रहने वाली शिवानी कौर की पति मंजीत सिंह की 26 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस इस मौत को सामान्य मान रही थी। हालांकि परिजन हत्या का शक जता रहे थे। उस समय पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही यूडी केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद मंजीत सिंह का चैप्टर लगभग पूरी तरह क्लोज हो गया था। मगर तीन माह बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने एक बार फिर मामले को तूल दे दिया है।
भारी हथियार से मारापुलिस को मंजीत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट करीब तीन माह बाद 22 अगस्त को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक मंजीत सिंह के सिर पर किसी भारी हथियार से वार किया गया था। जिसकी चोट की वजह से उसकी मौत हुई है। मतलब मंजीत की मौत नहीं बल्कि हत्या की गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने न सिर्फ मामले की छानबीन शुरू कर दी है बल्कि अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।