वकील मर्डर मामले में अमूल्यो, गौतम समेत चार हिरासत में
जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र जोन संख्या वन बी साधुडेरा निवासी अधिवक्ता सह भाजपा नेता प्रकाश यादव की हत्या में पुलिस ने अमूल्यो कर्मकार, गौतम घोष, संतोष शांडिल और भूला दास को पुलिस ने बुधवार सुबह हिरासत में लिया। टेल्को थाना में सभी से पूछताछ की जा रही है। सभी ने हत्या में संलिप्तता से इंकार किया ह और पुलिस को बताया अधिवक्ता से किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। राजनीति साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। प्रकाश यादव के भाई अधिवक्ता दिनेश यादव ने हत्या का आरोप अमूल्यो कर्मकार, गौतम घोष, रामकिशोर मुखी और अन्य के खिलाफ लगाते हुए बिरसानगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को बताया उपरोक्त लोग सरकारी जमीन ओर असहाय लोगों की जमीन पर कब्जा करते हैं जिसके विरुद्ध उनके भाई ने न्यायालय और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के पास शिकायत दिया था। हत्या के पहले उपरोक्त तीनों व्यक्ति भाई को घर से बुलाकर हरिमंदिर की ओर ले गए थे। मेरे भाई की जमीन के कारण हत्या की गई। वहीं हत्या को लेकर पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सियासत शुरू हो गई हैं। क्षेत्र का सबसे घनी आबादी वाला इलाका बिरसानगर है। मंगलवार देर रात हरिमंदिर की चबूतरा पर प्रकाश यादव की हत्या तलवार और चाकू से हमला कर और गला रेतकर दी गई थी।
परिजनों को सांत्वना दी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, महानगर भाजपा अध्यक्ष गुंजन यादव, अभय सिंह, नंदजी प्रसाद, कुलवंत सिंह बंटी समेत पार्टी के कई नेता प्रकाश यादव के परिजनों से मिलने मंगलवार को पहुंचे। परिजनों को सांत्वना दी। हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। भाजपा ने हत्यारों की गिरफ्तारी को पुलिस-प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। अन्यथा सड़क पर उतर आंदोलन किए जाने क धमकी दी गई। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजय खां ने भी अधिवक्ता की हत्या का विरोध करते हुए दो दिनों का समय पुलिस को दिया हैं। अधिवक्ता की हत्या को गंभीर मामला बताया हैं। वकीलों ने किया प्रदर्शनइधर, हत्या को लेकर जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में काफी रोष देखा गया। हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायालय के प्रवेश द्वार के सामने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा की गारंटी देने और प्रकाश की हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक न्यायिक कार्य से दूर रहने का निर्णय लिया हैं। हत्या को एक साजिश करार देते हुए जिला उपायुक्त को मेल के माध्यम से अपनी मांग सौंपते हुए 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग रखी हैं मामले को लेकर झारखंड बार काउंसिल की एक टीम भी शहर पहुंचेगी। अधिवक्ताओं ने कहा हत्यारों को कड़ी से सजा दिलाई जाएगी। बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी के नेतृत्व में कई अधिवक्ता दिवंगत अधिवक्ता के घर पहुंचे। परिजनों और पास-पड़ासे के लोगों से मिलकर मामले की जानकारी ली। विरोध-प्रदर्शन और हंगामा के कारण प्रकाश यादव के शव को एमजीएम अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए दोपहर बाद भेजा गया। देर शाम शव का दाह संस्कार कर दिया गया। माहौल को देख पुलिस सतर्क हैं। बिरसानगर में पुलिस की तैनाती कर दी गई हैं। हत्या के के खुलासे को लेकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम की कार्रवाई जारी हैं। छह टीम पुलिस टीम अलग-अलग काम कर रही हैं।
हत्या मामले में चार लोगों को पुलिस ने संदेह के तौर पर हिरासत में लिया हैं। पूछताछ हो रही है। कुछ ¨बदुओं पर जांच चल रही है। जमीन माफिया से विरोध और पेशे में कहीं किसी से विवाद और अन्य मामले को देखा जा रहा है। हत्या से पहले अधिवक्ता ने किन-किन लोगों से बातचीत की, यह जानकारी एकत्र की जा रही है। ऐसी जानकारी मिली हैं कि अधिवक्ता मोबाइल पर लंबी बातचीत करते थे। मोबाइल के कॉल डिटेल में ये सब आया है। सिटी एसपी के नेतृत्व में छह टीम जांच में लगी हुई हैं। इसमें दो डीएसपी और दो इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। जल्द ही हत्या में शामिल लोग पकड़े जाएंगे।
-एम तामिल वनान , एसएसपी, जमशेदपुर