एक्सएलआरआई से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का मौका
JAMSHEDPUR: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट-एक्सएलआरआइ की ओर से सत्र 2019-22 के लिए तीन वर्षीय पार्ट टाइम वीकेंड प्रोग्राम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक्सएलआरआइ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पीजीडीएम कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद सात अप्रैल को अभ्यर्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जायेगा। एप्टीट्यूड टेस्ट में आवेदकों को क्वांटिटेटिव एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग और इंग्लिश लैंग्वेज स्किल से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने होंगे। जो अभ्यर्थी गत दो वर्ष के दौरान मैनेजमेंट परीक्षा जैसे जैट, जीमैट या कैट में सम्मिलित हो चुके हैं वे सात से 17 अप्रैल के मध्य आवेदन प्रपत्र के साथ परीक्षाफल की प्रतिलिपि भेज सकते हैं। इन अभ्यर्थियों का सीधे पर्सनल इंटरव्यू होगा और इसके माध्यम से दाखिला लिया जायेगा। किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ तीन वर्ष या चार वर्ष की अवधि वाला नियमित डिग्री पाठ्यक्रम पूरा करनेवाले इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं। कक्षाएं मई के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगी। कार्यरत एग्जीक्यूटिव व उद्यमियों के लिए शुरू किये गये इस तीन वर्ष के पाठ्यक्रम के दौरान कुल 900 घंटे के वीकेंड क्लासरूम का संचालन किया जाएगा। कक्षाएं प्रतिष्ठित व अनुभवी शिक्षकों व इंडस्ट्री विशेषज्ञों के माध्यम से संचालित की जाएंगी।