रोड बनाने को लेकर वन विभाग की ओर से एनओसी दिए जाने के बाद लोगों में हर्ष.


आदित्यपुर (ब्यूरो) : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 में अवस्थित टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग से लेकर जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सडक़ बनाने के लिए वन विभाग की ओर से एनओसी दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। रविवार को स्थानीय लोगों ने सडक़ की स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र की जनता के सामूहिक प्रयास से आज वर्षों पुरानी लंबित मांग पूरी हुई है। इसमें वर्तमान पार्षद नीतू शर्मा की अहम भूमिका रही है। उन्होंने भी हमारे संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है, जिसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए। लंबी लड़ाइयां लड़ी


इस दौरान लोगों ने पार्षद का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। लोगों ने बताया कि उक्त सडक़ के लिए हमारे ऊपर कई विभागों के केस हुए। लंबी लड़ाइयां लड़ी। अब जाकर सपना साकार हुआ है। कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं मगर उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने क्या आंदोलन किया है। इधर स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि उनका सम्मान तभी सार्थक होगा जब यह सडक़ पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इनकी रही मौजूदगी

मौके पर उक्त के अलावे संजीव सिंह उर्फ बबुआ सिंह, दयाशंकर सिंह, दशरथ प्रसाद, अनीश प्रसाद, विनीत सहाय, संजय यादव, राजू सिंह, राजेश चौरसिया, सरोज सिंह, केवी राव, रवि सिंह, प्रतिमा देवी, मनोज अग्रवाल, अप्पू राव, बीके राय सहित अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive