निगम वसूलेगा सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज
जमशेदपुर (ब्यूरो) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को नए साल में एक नया चार्ज देना पड़ेगा। नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज लागू किया गया है। कचरा उठाव के लिए अब लोगों को भुगतान करना पड़ेगा। आदित्यपुर नगर निगम द्वारा बैठक के बाद इसे लागू करने की तैयारी थी, जिसे मंगलवार से लागू कर दिया गया है। सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज का निर्धारण उपयोगकर्ता के मुताबिक किया गया है। इसके तहत क्षेत्र का दायरा कितना बड़ा है, वहां कितने लोग रहते हैं, अगर अपार्टमेंट है तो कितने फ्लैट हैं, उसके मुताबिक चार्ज का निर्धारण किया गया है। इसके तहत 30 स्क्वायर मीटर तक के मकान का चार्ज सबसे कम यानी 20 रुपए है तो अस्पताल, नर्सिंग होम आदि के लिए यह शुल्क सबसे ज्यादा यानी 20 हजार रुपए है।मैरिज हॉल और उद्योगों को देना होगा शुल्क
इसी तरह शादी विवाह और उत्सव स्थल के लिए भी शुल्क का निर्धारण किया गया है। इसके लिए 3000 वर्ग मीटर वाले जगह के लिए 2500 रुपए और 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा वाले जगह के लिए 50 हजार रुपए शुल्क का निर्धारण किया गया है। वहीं घरेलू और लघु उद्योग के लिए 500 रुपए, मध्यम उद्योग 2000 रुपए और बड़े उद्योग के लिए 5000 रुपए सॉलिड वेस्ट चार्ज का निर्धारण किया गया है। यूजर चार्जआवासीय भवनईडब्ल्यूएस (30 स्क्वायर मीटर तक के मकान) - 20 रुपएएलआईजी - 30 रुपएएमआईजी - 50 रुपएएचआईजी - 80 रुपएअपार्टमेंट (प्रत्येक फ्लैट पर) - 80 रुपएसोसायटी (प्रत्येक आवास पर) - 80 रुपएदुकानहोलसेल दुकान - 1500 रुपएमुख्य बाजार की दुकान - 1000 रुपएमोहल्ले की दुकान - 250 रुपएअन्य (किराना) दुकान - 150 रुपएसब्जी एवं फल दुकान - 200 रुपएचिकन-मटन-फिश दुकान - 250गोदाम और कोल्ड स्टोरेज - 1500होटल, गेस्ट हाउस, लॉज10 कमरे तक - 1000 रुपये11 से 20 कमरे तक - 1500 रुपए21 से 30 कमरे तक - 2000 रुपए31 से 50 कमरे तक - 5000 रुपए50 कमरे से ऊपर - 10 हजार5 स्टार और उसके ऊपर - 15000कार्यालय2 कमरे तक 10 मीटर स्क्वायर - 1003-5 कमरे तक 25 मीटर स्क्वायर - 2506 से 10 कमरे तक 50 मीटर स्क्वायर - 100011 से 20 कमरे तक 100 मीटर स्क्वायर - 150020 से ऊपर कमरे के लिए 100 मीटर स्क्वायर - 2500अस्पताल, नर्सिंग होम, लैब आदिबिना शेड का - 40020 बड का - 5000
21 से 50 बेड - 10 हजार50 से ऊपर - 20 हजार स्कूल, कोचिंगसरकारी - 200गैर सरकारी - 1000आवासीय 50 रूम तक - 2000आवासीय 50 रुपए से अधिक - 5000