सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हाता-चाईबासा मेन रोड पर लाकड़ा कोचा के पास बेकाबू पिकअप वैन पटलने से मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई


जमशेदपुर (ब्यूरो): इलाज के दौरान तीन अन्य मजदूरों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा मजदूर जख्मी हो गए। सिर हुआ धड़ से अलगदुर्घटना कितनी भयावह थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद एक महिला मजदूर का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। इसी तरह कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ले जाने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। पिकअप वैन पर ज्यादातर महिला मजदूर ही सवार थीं, इस कारण घायलों में महिलाओं की संख्या ही ज्यादा है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है।चालक हुआ फरार


पिकअप वैन में करीब 45 मजदूर सवार थे, जो राजनगर के हेंसल में ढलाई का काम करने आ रहे थे। मजदूर पश्चिमी सिंहभूम के गालूबासा व गागरी के रहने वाले हैं। पिकअप वैन का चालक खरसावां का रहने वाला है। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया।सुबह 9 बजे की है घटना

घटना गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे घटी। सभी मजदूर पिकअप वैन से चाईबासा से राजनगर के सिजुलता जा रहे थे। मृतकों में जाम्बी बानरा (50), बोले बानरा (40) और महेश्वर बानरा (50) शामिल हैं। सभी मृतक पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घाघरी गांव के रहने वाले हैं। वहीं इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल लाए गए घायलों में से एक महिला सुनीता बानरा (32) की भी मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या चार हो गई है।ओवरलोड थी पिकअप वैनपिकअप वैन की रफ्तार काफी तेज थी साथ ही वह ओवरलोड थी। पिकअप वैन में करीब 45 पुरुष व महिला मजदूर सवार थे। कुछ मजदूर तो वैन की केबिन के ऊपर बैठे थे। लकड़ा कोचा के पास मोड़ थोड़ा घुमावदार है। वैन की गति तेज होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया। केबिन पर बैठे मजदूर काफी दूर जा गिरे और वहां चीख-पुकार मच गई।पुलिस ने पहुंचाया अस्पतालशोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को वैन से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया है।ये हुए हैैं जख्मी

दुर्घटना में घाघरी गांव की नीति बानरा (22), रानी बानरा (28), रांदाय बानरा (28), जिलमानी गोप (27), मानी बिरुवा (27), सीनू बानरा (32), शुरू बानरा (23) के अलावा लगुबासा गांव के नीतिम कंडायबुरु (28), कायरा बानरा (26), जास्मिन बानरा (26), लेमा गोप (27), शुरू गोप (18) और बयहता की जेम्बना बानरा (31) आदि शामिल हैं।इन मजदूरों का एमजीएम में चल रहा इलाजगंभीर रूप से घायल घाघरी गांव की मुन्नी खंडायित, मेचो बानरा, सुनीता बानरा (20), मानी बानरा, सोलो बानरा के अलावा लगुबासा के बाबलु बानरा, नीतिमा हाईबुरु एवं पूरनापानी की मनीषा गोप को एमजीएम रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एमजीएम अस्पताल में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह सुबह से मरीजों की तीमारदारी में लगे हुए हैं।सडक़ दुर्घटना में मां-बेटे की मौतइधर, देर शाम सरायकेला-खरसावां के ही मुडिय़ा में एक ट्रक की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। दुर्घटना में 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में रत्नी महतो और सत्यम शामिल हैैं। जानकारी के मुताबिक अरुण महतो अपने परिवार के साथ दुगनी में खरीदारी करने गया था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया गया है।चंदन यादव, थाना प्रभारी, राजनगर

Posted By: Inextlive