तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन


जमशेदपुर/गम्हरिया (ब्यूरो) : एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में अपने नव प्रवेशित छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-25 में शुरू किए गए तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को भावी छात्रों के लिए मूल्य, समग्र शिक्षा और एक सर्वांगीण विकास की भावना को विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था। इसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ ईए फ्रांसिस, उप प्राचार्य फ्रांसिस एसजे, डॉ मुक्ति क्लेरेंस एसजे और जेवियर स्कूल के प्राचार्य टोनी एसजे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर संकाय परिचय का एक सत्र आयोजित किया गया जहां छात्रों को अपने अकादमिक शिक्षकों के साथ खुद को परिचित करने का अवसर मिला। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई। कई लोगों ने किया संबोधित
कार्यक्रम को अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ पोम्पी दास सेनगुप्ता, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने भी सम्बोधित किया। ज्ञान से भरे इस सत्र के बाद छात्र स्वयंसेवकों द्वारा नए छात्रों के लिए सामुदायिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रो शालू कांत, प्रो रिया बसु, डॉ प्रमोद, डॉ महुआ, शैलेश कुमार, पुस्तकालय प्रभारी समेत सभी व्याख्याता व काफी संख्या में छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive