JAMSHEDPUR: टाटानगर स्टेशन स्थित रिटाय¨रग रूम व डोरमेट्री में अब थ्री स्टार होटलों की सुविधा रेलवे उपलब्ध कराने जा रही है। मार्च माह तक स्टेशन में निर्माणाधीन पांच रिटाय¨रग रूम बन कर तैयार हो जाएंगे। तब एक साथ 10 रिटाय¨रग रूम व दो डोरमेट्री रूम की सुविधा टाटानगर के यात्रियों को मिलेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने हैंडओवर ले लिया है। पांच रिटायरिंग रूम बुकिंग पिछले वर्ष सितंबर माह से शुरू हो गई है। जबकि अन्य पांच रूम का निर्माणकार्य चल रहा है। इन कमरों में भोजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

महाराजा सुइट को 21 सौ रुपये

वातानुकूलित महाराजा सुइट को यदि यात्री 24 घंटे के लिए बुक करते हैं तो उन्हें इसके लिए 2100 रुपये के साथ जीएसटी अलग से देना होगा। इसमें यात्रियों को डबल बेड मिलेगा। वहीं वातानुकूलित डीलक्स रूम यदि यात्री 24 घंटे के लिए बुक करते हैं तो उन्हें इसके लिए 15 सौ रुपये के साथ जीएसटी अलग से देना होगा।

ये भी है योजना

वातानुकूलित महाराजा सुइट रूम तीन कमरों को डबल बेडरूम, वातानुकूलित डीलक्स रूम नौ कमरों का डबल बेडरूम, व डोरमेट्री में आठ बेड व 40 बेड बनाये जाने की तैयारी चल रही है। सभी कमरों को 3,6,12,24 व 36 घंटों के यात्रियों को देने की योजना है, लेकिन बाकी के कमरों की पूरी तैयारी होने के बाद पूरी तरह से यह नियम लागू किया जाएगा।

हेल्थ स्पा सेंटर खोलने का निर्णय

टाटानगर स्टेशन परिसर में खाली पड़े स्थानों का उपयोग अब रेलवे यात्री सुविधा के लिए करेगा। जिसके लिए चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम टीम के साथ सर्वे कर खाली स्थानों को चिहिन्त कर रहे हैं। टाटानगर स्टेशन के बुकिंग काउंटर के ऊपर पड़े खाली स्थान में हेल्थ स्पा सेंटर खोलने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इस सेंटर में प्रवेश करने के लिए रेलवे टिकट व प्लेटफार्म टिकट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस हेल्थ स्पा में टाटानगर के यात्री सहित बाहरी लोग भी प्रवेश पा सकते हैं, लेकिन इस हेल्थ स्पा में एंट्री चार्ज के साथ हेल्थ स्पा के उत्पादों को इस्तेमाल करने के लिए इसका भुगतान करना होगा। हेल्थ स्पा को रेलवे आउटसोर्स करेगी ताकि रेलवे को इसमें अपने कर्मचारी की नियुक्ति नहीं करनी पड़े। बुकिंग काउंटर के ऊपर हेल्थ स्पा खुलने से रेलवे की आमदनी में इजाफा होगा।

Posted By: Inextlive