एबीवीपी ने मनाया भारतीय भाषा दिवस
जमशेदपुर (ब्यूरो): इस मौके पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु ने कहा कि महान कवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि सुब्रमण्यम भारती ने अपनी रचनाओं से जन-जन के ह्रदय में स्वाधीनता की अलख जगाई थी। छात्र नेता बापन घोष ने कहा कि महान कवि सुब्रमण्यम स्वामी ने 39 वर्ष की आयु में ही अपनी कविता के माध्यम से नारी शिक्षा, भारतीय भाषा की उन्नति पर कार्य कियी। कहा कि सभी विद्यार्थियों को मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा पर अधिक अध्ययन करना चाहिए। इस दौरान नगर मंत्री अमन ठाकुर, सह मंत्री अभिषेक तिवारी, प्रियांशू राज, विकास गिरी, अभिषेक कुमार, कार्तिक झा, यश, शुभम, अंशु, उत्तम, विवेकानंद आदि उपस्थित थे।28 दिसंबर से होगा महायज्ञ
लौहनगरी में नौ दिवसीय विशाल ऐतिहासिक सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ अनुष्ठान का आयोजन 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने जा रहा है। इसका आयोजन बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिर में होगा। इसके आयोजन हेतु श्रीविद्या शक्तिसर्वस्वम टाटानगर ईकाई के नेतृत्व में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में साकची बाजार में दुकानदारों से मिलकर इस महायज्ञ में शामिल होने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, राजेश पसारी, दिलीप रिंगसिया, गगन रुस्तोगी, सांवरमल अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, मदन अग्रवाल, विमल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल आदि मौजूद थे।