jamshedpur news 2024 : एसएफआई के विरोध में अभाविप एलबीएसएम कॉलेज इकाई ने किया प्रदर्शन
जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एलबीएसएम कॉलेज इकाई द्वारा केरल के पशु चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थी जेएस सिद्धार्थ की देश विरोधी संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर के अंदर पीट-पीट कर हत्या किए जाने का विरोध दर्ज कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश खेल सह संयोजक अमन ठाकुर ने कहा कि केरल में शैक्षणिक परिसर के अंदर भी विद्यार्थी सुरक्षित नहीं हैं। एसएफआई के गुंडो द्वारा जिस प्रकार से सिद्धार्थ की हत्या की गई है वह परिसर के सुरक्षा व्यवस्था पर भी बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। उनहोंने दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की। महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर ने कहा कि केरल सरकार अगर मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करती है, तो अभाविप देशव्यापी आंदोलन करेगा।ये रहे मौजूद
इस दौरान महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर, प्रदेश खेल सह संयोजक अमन ठाकुर, एलबीएसएम कॉलेज सह मंत्री किरण कुमारी, स्नेहा कुमारी, निशा बाग, रूपा रानी, सुमित कुमार, गौतम सिंह एवं अन्य मौजूद थे।6 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं (डीबीसीएस) राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 6 मोतियाबिंद रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण कराया। रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर विदा किया गया। आज आनंद मार्ग गदरा विजन सेंटर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 40 लोगों के आंखों की जांच हुई। शिविर में चिन्हित 15 मोतियाबिंद के रोगियों के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए पूर्णिमा नेत्रालय भेजा गया। आगामी 21 मार्च को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन होगा।