गलत प्रश्नपत्र को लेकर अभाविप ने किया हंगामा
जमशेदपुर (ब्यूरो): कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल निराले हैं। लगातार छात्र और छात्र संगठन विश्वविद्यालय की खामियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो रहा है। इस कारण विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया है। मामले यूजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का है। इसे लेकर आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया।होश ही उड़ गए
गुरुवार को यूजी फोर्थ सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के तहत पहली पाली में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की परीक्षा थी। विद्यार्थी अपनी तैयारी कर परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें क्वेशचन पेपर मिला तो उनके होश ही उड़ गए, क्योंकि सारे प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे। विद्यार्थियों को समझ ही नहीं आ रहा था कि वे क्या करें। इस परीक्षा में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से जुड़े प्रश्न पूछे जाने चाहिए थे, लेकिन प्रश्नपत्र मशरूम उत्पाद, मशरूम के टाइप आदि से जुड़े पूछे गए। इसे लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा वर्कर्स कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया गया। उनका कहना है कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के विषय पर सिलेबस अपलोड नहीं है। इस दौरान बापन घोष, अभिषेक कुमार, कॉलेज अध्यक्ष शुभम राज, युवराज कुमार, मृणाल, राज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।एसईसी की थी परीक्षाइस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ। अजय चौधरी ने कहा कि एग्जाम नए सिलेबस से हो रहा है। सत्र 2019-2022 में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का कोर्स है। उसकी परीक्षा अभी होनी है। उन्होंने कहा कि आज एसईसी यानि स्किल इनहैंसमेंट की परीक्षा थी और परीक्षा सूची में भी एसईसी ही लिखा था। उन्होंने कहा कि कहीं से भी विद्यार्थियों द्वारा शिकायत की बात सामने नहीं आयी है।