प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार पाठक को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा.


जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई द्वारा प्राचार्य कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार पाठक को 10 सूत्री मांग पत्र सौंप कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग की गई।व्यवस्था दुरुस्त नहीं
विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज में कोई भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। पंखा और पानी तक की यहां पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। उन्होंने मांगपत्र के जरिए महाविद्यालय परिसर में छात्र और छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था करने, वोकेशनल के विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था करने, महाविद्यालय परिसर एवं परिसर के बाहर 500 मीटर के दायरे तक सभी दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने, नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराने, खेलकूद की सामग्री और खेल इंचार्ज की नियुक्ति करने, इंटरमीडिएट में कम्प्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी और वोकेशनल के बीसीए और बीबीओ आदि विषयों में शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति करने, महाविद्यालय परिसर में पर्याप्त पेय जल के लिए वाटर कूलर और वाटर फिल्टर की व्यवस्था करने, कॉलेज के समय बार- बार बिजली गुल होने की समस्या से निजात दिलाने, कंप्यूटर लैब पुन: शुरू करने के साथ ही डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परिसर की साफ सफाई के साथ ही शौचालय को नियमित सफाई कराने की मांग की गई है।नहीं उठाया गया कदम छात्र नेता बापन घोष ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्कर्स कॉलेज इकाई ने विगत कई दिनों से विद्यार्थियों से मिलकर समस्याओं की जानकारी लेने के बाद सोमावार को मांगपत्र सौंपा। कहा कि कई मांग ऐसे हैं, जिन्हें बार-बार ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य के समक्ष रखा गया है, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। कॉलेज परिसर से पढ़ाई का माहौल कम होता जा रहा है और शिक्षकों की घोर कमी है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग मेंटेनेस के नाम पर पैसे तो लिए, लेकिन कभी किया नहीं जाता, प्रत्येक वर्ष खेल के नाम पर इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों से लाखों रुपए वसूले जाते हैं, लेकिन कभी खेल का आयोजन नही किया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मांगों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया जाता, तो विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन किया जाएगा।इनकी रही मौजूदगी इस दौरान बापन घोष, शुभम राज, विकास गिरी, विशाल सिंह, युवराज कुमार, सौरभ ठाकुर, आकाश सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive