लबीएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंपा मांगपत्र


जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एलबीएसएम कॉलेज इकाई द्वारा स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु सीट बढ़ाने को लेकर आज महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी, इतिहास तथा वाणिज्य विभाग सहित वैसे अन्य विषयों में, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित नहीं हो सका है, उनके नामांकन हेतु सीट बढ़ाने की मांग की गई। मिला है आश्वासन


महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष यूजी फस्र्ट सेमेस्टर में लगभग 500 विद्यार्थियों का फॉर्म भरा गया था, जिसमें अभी तक 300 विद्यार्थियों का नामांकन हो पाया है। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो पाने के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यार्थी परिषद ने प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप यूजी सेमेस्टर 1 का सीट बढ़ाकर बचे हुए विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की है। एलबीएसएम कॉलेज इकाई के सह मंत्री निधि पात्रो ने कहा कि प्राचार्य से सीट बढ़ाने को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई है.उन्होंने सीट बढ़ाने का आश्वासन दिया है। इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर, महानगर कार्यालय मंत्री अभिजीत कुमार, कॉलेज सह मंत्री निधि पात्रो, कॉलेज कार्यकर्ता धनंजय कुमार, दुर्गा मंडल, सखी मंडल, सिवनी कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा बाग, रूपा कुमारी, अनन्या, किरण, खुशबू कुमारी, खुशबू खां सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।दुर्गापुर के ऑपरेशन स्माइल में हुई निशुल्क सर्जरी प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स,आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, इंगा हेल्थ फाउंडेशन एवं ऑपरेशन स्माइल के प्रयास से पिछले दिनों कटे होंठ और तालु विकृति वाले लोगों का दुर्गापुर के ऑपरेशन स्माइल में निशुल्क सर्जरी कराई गई। बता दें कि पिछले दिनों सोनारी कबीर मंदिर के पास स्थित उर्मिला भवन और गदरा स्थित आनंद मार्ग जागृति में बच्चों एवं बड़ों के लिए चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया था। कैंप में 9 रोगी चिन्हित हो पाए थे, जिसमें केवल चार ही ऑपरेशन के लिए जा पाए थे।

------

Posted By: Inextlive