बिष्टुपुर में मारपीट के बाद युवक को भोंपा चाकू
JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र धतकीडीह बी ब्लाक निवासी भोलू उर्फ मो। शमीम के साथ रविवार दोपहर दो युवकों ने मारपीट की इसके बाद उसके पीठ में चाकू घोंप दी जिससे वह जमीन पर गिर गया। लोगों की भीड़ एकत्र होने पर चाकू मारने वाले भाग निकले। घायल को टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चाकू मारने वाले दोनों युवक शमीम के परिचित ही है। घायल युवक के बहन ने बताया दो युवक भाई को खोजने के लिए घर पर आए थे। भाई को घर से निकलने को मना भी किया था, लेकिन युवकों के साथ चला गया। कुछ समय बाद जानकारी मिली कि भाई को चाकू मार दी गई है। वह अस्पताल में दाखिल है। हमला करने वाले दोनों युवक को वह नहीं पहचानती। बहन ने कहा भाई की संगत बिगड़ गई थी जिसके कारण ऐसी घटना हुई। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा कि चाकू मारने वाले दोनों युवक नशे के आदी है मामला आपसी रंजिश का है। गौरतलब है कि धतकीडीह इलाके में नशे का धंधा करने वाले सक्रिय हैं और नशा अड्डा पर नशेडि़यों की भीड़ लगी रहती है। विगत पांच अक्टूबर को नशा करने वालों ने ही धतकीडीह में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी जिसमें गोली लगने से मो। मुस्तकीम की मौत हो गई थी।
गो¨वदपुर के दुकानदार ने दी जान गो¨वदपुर थाना क्षेत्र छोटा गो¨वदपुर विवेकनगर रोड नंबर दो के निवासी प्रदीप उर्फ दीपक कुमार गुप्ता ने नरवा पुल से गुर्रा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना रविवार दोपहर की है। जादुगोड़ा थाना की पुलिस ने उसका शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। मृतक की गल्ले की दुकान है। उसके पिता अक्षय लाल गुप्ता ने पुलिस को बताया बेटा किडनी की बीमारी से परेशान था। इलाज में अधिक रुपये खर्च होने के कारण वह तनाव में रहता था। इससे पहले भी वह दो बार घर से कहीं चला गया था। समझा-बुझाकर उसे लाया गया था। पुत्र की दो बेटी है। पिता ने बताया प्रदीप कुमार गुप्ता उनका एकलौता पुत्र था। घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की स्कूटी और चप्पल नदी के पास से बरामद किया है। अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है।