खरकई में डूबने से किशोर की मौत
-साथी अंशु को केपीएस के स्टूडेंट ने बचाया
JAMSHEDPUR: खरकई नदी में नहाने गए एक किशोर की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। जबकि उसका साथी डूबने से बाल-बाल बच गया। उसे पड़ोस के एक बच्चे ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया। बच्चे की डूबने की खबर थोड़ी ही देर में पूरे इलाके में फैल गई। इससे नदी के किनारे पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। किशोर के शव के लिए पुलिस ने गोताखोर नदी में उतारे। काफी प्रयास के बाद शाम करीब म् बजे शव मिल गया। नहाने गया था विक्कीधतकीडीह हरिजन बस्ती के रहने वाले बबलू मुखी का क्ख् वर्षीय बेटा विक्की मुखी अपने साथी अंशु के साथ खरकई नदी में नहाने गया था। अचानक तेज बहाव में फंस कर गहरे पानी में विक्की डूबने लगा। उसने काफी शोर मचाया, मगर कोई उस तक नहीं पहुंच सका। इससे विक्की की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, केपीएस कदमा के क्लास भ् के स्टूडेंट विकास मुखी ने जब देखा कि नदी में दो बच्चे डूब रहे हैं तो उसने बिना कुछ सोचे नदी में छलांग लगा दी। विकास ने अंशु को सकुशल बाहर निकाल लाया। विकास ने बताया कि वह नदी किनारे बैठा था। इतने में बचाओ-बचाओ की आवाज आयी। आवाज सुनने के बाद विकास नदी में चला गया और तैरकर डूबते हुए बच्चों के समीप पहुंच गया। विकास ने अंशु को बचाकर उपर निकाला लेकिन तब तक विक्की गहरे पानी के बहाव में बह गया। इससे वह विक्की की जान नहीं बचा सका। विकास के इस कार्य की सबने सराहना की।