JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को विभिन्न केंद्रों में कुल 596 लोगों ने टीका लिया। इसमें सबसे अधिक टीएमएच में कुल 110 व सबसे कम टाटा मोटर्स व एमजीएम मेडिकल में टीकाकरण हुआ। जिले में अबतक कुल सात हजार 26 लोगों ने टीका लिया है। टीका लेने के लिए जिले में कुल 16 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सप्ताह में चार दिन टीका दिया जा रहा है।

1000 से अधिक की हुई जांच

पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को एक हजार 423 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें दस लोग संक्रमित मिले। सभी शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिले में सात प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुका है। इसमें बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया, मुसाबनी, पटमदा व पोटका शामिल हैं। वहीं, घाटशिला में सिर्फ एक व शहरी क्षेत्र में 54 एक्टिव केस है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 66 हो चुका है।

1337 का लिया गया सैंपल

रविवार को 1337 संदिग्धों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 539486 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 515427 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सात मरीज हुए स्वस्थ

एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 17634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आज चलेगा विशेष अभियान

प्रधान सचिव स्वास्थ्य शिक्षा परिवार एवं कल्याण विभाग, झारखंड के दिशा-निर्देश के आलोक में उपायुक्त सूरज कुमार ने पूर्वी सिंहभूम जिले में आरटी-पीसीार टेस्ट को बढ़ाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को को ग्रामीण क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में एवं दस फरवरी को शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र को तीन भागों में बांटा गया है जो एमएनएसी, जेएनएसी, जुगसलाई है। वहीं अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी संबंधित थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में उक्त अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल लाठी एवं महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए, स्थिति पर निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया है। साढ़े चार हजार लोगों का जांच करने का लक्ष्य रखा गया है।

Posted By: Inextlive