कर्मचारियों के घर हुई धनवर्षा, बाजार में आए 500 करोड़
जमशेदपुर : लौहनगरी की टॉप 10 औद्योगिक इकाई सहित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित 1397 कंपनियों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के घर बोनस के रूप में धनवर्षा हो गई है। इसके अलावे लौहनगरी में संचालित सभी क्ल्ब, हॉस्पिटल और सोसाइटियों में कार्यरत कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में एक बड़ी धनराशि मिल गई है। एक आंकड़े के अनुसार कर्मचारियों को बोनस के रूप में लगभग 500 करोड़ रुपये मिले हैं। पहले आर्थिक मंदी और उसके बाद कोरोना वायरस के कारण जो बाजार सुस्त हो गया था, उसमें तेजी आ गई है। ऑटो सेक्टर हो या इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार, रियल सेक्टर हो या रिटेल सेक्टर। सभी जगह ग्राहकों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। व्यापारियों को उम्मीद है कि धनतेरस और दीपावली में खरीदारों की भीड़ और बढ़ेगी क्योंकि बोनस के बाद से ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। बाजार में बोनस का पैसा आने के बाद से खरीदारी में तेजी आई है। कोरोना वायरस के कारण बाजार जहां सुस्त हो गया था, अब मार्केट में बूम आ रहा है।
किस कंपनी में कितना हुआ बोनस कंपनी का नाम बोनस की राशि-कर्मचारियों की संख्या टाटा स्टील 142.05 करोड़ -12807टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट 18.5 करोड -928
टिस्को ग्रोथ शॉप 23 करोड -320 जुस्को 6.088 करोड़ - 751 टिनप्लेट 46 करोड - 971 टाटा मोटर्स 20 करोड़ 5600 टीएसडीपीएल 2.20 करोड - 487 आइएसडब्ल्यूपी व जेम्को 2.37 करोड 300 टाटा पिगमेंट 46 लाख - 115 टाटा ब्लूस्कोप 2.60 - 104 टीएसआरडीएस 14.50 लाख - 100कंपनियों में बोनस होने के बाद बाजार में तेजी दिख रही है। खरीदार अपनी पसंदीदा सामान खरीदने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं। हमें उम्मीद है कि धनतेरस तक बाजार में और तेजी आएगी।
-राजा सिंह, प्रोपराइटर, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स दुर्गा पूजा से पहले और बादच्में ऑटो सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली है। उम्मीद है धनतेरस से पहले बाजार में और तेजी आएगी। -विष्णु शर्मा, प्रोपराइटर, ज्वाला सुजुकी