jamshedpur news 2024 : श्याम भक्तों ने खाटू धाम में चढ़ाए निशान
जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर के श्री श्याम भटली परिवार टाटानगर के 41 श्याम भक्तों ने फाल्गुन माह की पहली तिथि को मेला के पहले दिन सोमवार को राजस्थान के खाटू धाम में बाबा श्याम को निशान अर्पित कर पूजा-अर्चना की। शहर के श्याम भक्तों ने हाथों में श्याम बाबा का निशान लिए रींगस से खाटू धाम तक 17 किलोमीटर पैदल यात्रा की। यह निशान यात्रा ललित डांगा, प्रवीण भालोटिया एवं मनीष सिंघानिया के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ।ये रहे शमिल इस निशान यात्रा में बसंत हरलालका, जय प्रकाश सिंघानिया, राजा गोयनका, धीरज चौधरी, मनोज खंडेलवाल, मनोज खेमका, गोपाल बगडिय़ा, उमा डांगा, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, चंदा केडिया, रिया केडिया, निशु हरलालक, रितिका चौधरी, सस्सी खंडेलवाल, अंकिता बगडिय़ा, अंश डांगा, प्रियांश भालोटिया, अर्णव सिंघानिया, शानवी सिंघानिया, अंबिका खंडेलवाल, आयुषी हरलालका, अमित हरलालका, पूजा हरलालका, अव्यन हरलालका, प्रतीक हरलालका, आयुष हरलालका, शुभम कुमार, नीलम केजरीवाल, अंश बगडिय़ा आदि शामिल थे।
सुरक्षा जागरूकता में ऑपरेशन विभाग सर्वश्रेष्ठ
सुरक्षा नियमों को पूर्ण रूप से लागू करने और अपनाने के लिए सरायकेला के पदमपुर स्थित बिजली उत्पादन करने वाले संयंत्र आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के ऑपरेशन विभाग को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। कंपनी द्वारा 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह कंपनी परिसर में आयोजित हुआ। सोनाराम हेंब्रम को सबसे सचेत श्रमिक और ऑपरेशन विभाग के राहुल कुमार को सबसे जागरूक इंजीनियर घोषित किया गया। वहीं पावर ग्रुप को सुरक्षा जागरूक संवेदक के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों, संवेदकों व कर्मचारियों के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारी एमएन सिंह, राजेश कुमार शर्मा, अमल वैद्यया, एनएसपी राव और अजय मनोहर बांगड़े के अलावा बलजीत संसोआ मौजूद रहे।