GOILKERA: चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा-पोसैता सेक्शन में केवल 4 घंटे 45 मिनट का ब्लॉक लेकर दो जगहों पर लो हाईट सब-वे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। सुबह 9.50 बजे से मेगा ब्लॉक शुरू हुआ था। रेलवे क्रा¨सग संख्या 186 पुराना गोइलकेरा में 2.35 बजे ब्लॉक समाप्त हो गया जबकि क्रा¨सग संख्या 188 डेरोवां में 2 बजकर 25 मिनट में ही सब-वे का काम पूरा हो गया। रेलवे क्रा¨सग के नीचे से सब वे बनाने के लिए अप, डाउन व थर्ड लाइन को काटकर गहरे गड्ढे किए गए थे। जिसके कारण मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप करना पड़ा। पिछले 27 दिसंबर को महादेवशाल में नॉर्मल हाईट सब-वे बनाने में साढ़े सात घंटे लगे थे। रेलवे ने ब्लॉक को देखते हुए अधिकांश ट्रेनों को री-शेड्यूल कर दिया था।

शुरू होने में लगेंगे 15 दिन

चक्रधरपुर के संवेदक नारायण अग्रवाल द्वारा पुराना गोइलकेरा में और बोकारो की आरडीपी कंस्ट्रकशन द्वारा डेरोवां में सब वे का निर्माण कराया जा रहा है। संवेदकों के अनुसार सब-वे से यातायात शुरू करने में अभी 15 दिनों का वक्त और लगेगा। सब वे से यातायात सुचारू होने के बाद दोनों स्थानों के रेलवे क्रा¨सग को बंद कर दिया जाएगा। कार्य की देखरेख व मॉनिट¨रग के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन अनूप पटेल, सीनियर डीईएन सेन्ट्रल आशुतोष आंनद, एईएन वेस्ट स्पर्श भारद्वाज, सीएमएस एस के मिश्रा, आईओडब्ल्यू कमलेश कुमार सिंह, सीनियर आईओडब्ल्यू के श्रीनिवास, विनय कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

टाटा-इतवारी पैसेंजर हुई रदद्

चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व महादेवशाल स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक नंबर 186 और महादेवशाल व पौसेता स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक नंबर 188 में दो लिमिटेड सब वे बनाने का कार्य को रेलवे ने साढ़े छह घंटे के तय समय में पूरा कर लिया। हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग में दोपहर ढाई बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुआ था। वहीं ब्लाक के कारण रविवार को ट्रेन नंबर 58111 व 58112 टाटानगर इतवारी पैसेंजर का परिचालन टाटानगर से राउरकेला स्टेशनों के बीच रद्द रहा है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे 13 मिनट, ट्रेन नंबर 12871 इस्पात एक्सप्रेस अपने निरधारित समय से 3 घंटे 35 मिनट, ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 5 घंटे 11 मिनट, ट्रेन नंबर 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस 5 घंटे, ट्रेन नंबर 22885 एलटीटी टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 5 घंटे 20 मिनट की देरी से चक्रधरपुर पहुंची थी। ट्रेनों के घंटो लेट से चलने के कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दिया। वहीं कई यात्रियों ने प्लेटफार्म में घंटो बैठ कर ट्रेन के आने का इंतजार करते हुए दिखाई पड़े हैं। इसके अलावा डेली पैसेंजर को भी पेरशानी का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive