जेईई एडवांस में नारायणा के 38 छात्रों का चयन
जमशेदपुर (ब्यूरो) : साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा आईआईटी, नीट एकेडमी के स्टूडेंट्स एक बार जेईई एडवांस-2022 में अपार सफलता अर्जित की है। नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि ऑल इंडिया जेनरल कटेगरी रैंकिंग में नारायणा के कुल 38 विद्याथिर्यों ने सफलता अर्जित की है। इनमें प्रथम आरण्केण शिशिर, द्वितीय लक्ष्मी एसण् रेड्डी, चौथा बीएस सिद्धार्थ को आठवां, धीरज के को नौंवा, 10वां घना महेश को, 11 वां स्थान पर मंजु नाथ को सफलता मिली है। यानि कि टॉप 5 में 3ए टॉप 10 में 5 एवं टॉप 12 में 7 छात्रों ने कब्जा जमाया है। नारायणा के सफल स्टूडेंट्स
उन्होंने बताया कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर 38 सफल छात्रों में श्रीजन रंजन, ऑल इंडिया रैंक जेनरल-1223, कशिश अग्रवाल, ऑल इंडिया रैंक जेनर-.1762, आदित्य आया, ऑल इंडिया रैंक जेनरल-2533, राजप्रिया रानी, ऑल इंडिया रैंक जेनरल-5811, कटेगरी रैंक-131, तापस सिंह, कटेगरी रैंक-837, शेखर मुर्मु, कटेगरी रैंक-1386, अंकित राज, कटेगरी रैंक-1504, अनिकेत रजक कटेगरी रैंक-1572, आदर्श कुमार, कटेगरी रैंक-4936, श्रुति अपर्णा, ऑल इंडिया रैंक जेनरल-6565, अभिनव, ऑल इंडिया रैंक-7409, अभिजीत कुमार, कटेगरी रैंक-7393, प्रेम कुमार लोहारी, कटेगरी रैंक-8214, सिद्धार्थ राज, ऑल इंडिया रैंक-9502, रिषीराज कुण्डु, ऑल इंडिया रैंक-12667, सौरब दुबे, ऑल इंडिया रैंक-14842, स्तुति बनर्जी ऑल इंडिया रैंक-15812, हर्ष श्रीवास्तव, ऑल इंडिया रैंक-21271, आयर्न प्रतीक, ऑल इंडिया रैंक-जेनरल 27276, आयर्न तिवारी, ऑल इंडिया रैंक जेनरल-27449 शामिल हैं।