टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन की ओर से स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ज्योति फेलोशिप अवार्ड समारोह में मेधावी एससी/एसटी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): कार्यक्रम में वेस्ट बोकारो और उसके आसपास के आर्थिक रूप से कमजोर कुल 332 मेधावी एसटी/एससी को फेलोशिप प्रदान किया गया। इन टॉपर्स को सर्टिफिकेट और विजुअल डिक्शनरी के साथ नकद अनुदान दिया गया। विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों के बीच फेलोशिप के लिए 16.72 लाख रुपए की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान कुल 176 लड़कियों और 156 लडक़ों को सम्मानित किया गया।यह सिर्फ शुरुआत है


शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में टाटा स्टील के प्रयासों की सराहना करते हुए चीफ गेस्ट रामगढ़ की डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को शनिवार को सम्मानित किया गया, उन सभी के लिए यह सिर्फ शुरुआत है। जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा कि जो भी इच्छुक हैं उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने और मुख्यधारा में आने के लिए एक मंच मिले। ज्योति फेलोशिप स्कॉलरशिप ऐसी ही एक पहल है। सम्मान वास्तव में लोगों को कड़ी मेहनत करने और अपने लिए एक बेहतर कल बनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। शिक्षा को बढ़ावा देना मकसद

इस अवसर पर वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक मनीष मिश्रा ने कहा कि शिक्षा वह नींव है जिस पर भविष्य का सृजन होता है। टाटा स्टील अपनी विभिन्न कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत अपने संचालन क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति निरंतर प्रयासरत है। ज्योति फेलोशिप कार्यक्रम न केवल आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को सेवा प्रदान करता है बल्कि उनके सपनों को भी जीवित रखता है।

Posted By: Inextlive