jamshedpur news 2024 : हाई कोर्ट के आदेश पर जमशेदपुर पहुंची 3 सदस्यीय टीम
जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर में बिल्डिंग बायलॉज की अवहेलना और ट्रैफिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ होने की शिकायत मिलने पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद तीन सदस्यीय टीम दूसरी बार जमशेदपुर पहुंची। शहर के विभिन्न होटलों, मॉल और ऊंचे ऊंची बिल्डिंग के नीचे पार्किंग की क्या व्यवस्था है, उसका निरीक्षण किया। टीम के साथ एसडीओ पारुल सिंह, जेएनएसी के पदाधिकारी कृष्णा कुमार, ट्रैफिक डीएसपी संजय सिंह जांच के दौरान मौजूद थे।खराब है व्यवस्था टीम के सदस्य वरीय अधिवक्ता आरएन सहाय ने कहा कि व्यवस्था काफी खराब है। जैसी व्यवस्था है, उसकी रिपोर्ट जल्द ही टीम हाईकोर्ट को सुपुर्द करेगी। कहा कि बड़े-बड़े होटलों, मॉल और बिल्डिंग में पार्किंग नहीं रखकर और सडक़ तक अतिक्रमण करने और जहां-तहां वाहन खड़ी करने को लेकर एक पीआईआईएल दर्ज किया गया था। उसी संदर्भ में शिकायत के बाद हाई कोर्ट ने जांच टीम भेजी है।की जाएगी कार्रवाई
एसडीओ पारुल सिंह ने कहा कि जांच में कुछ बिल्डिंग में पार्किंग स्थल का अतिक्रमण देखा गया है, जिस पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। वहीं जेएनएसी के पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि कुछ बिल्डिंग में पार्किंग स्थल का अतिक्रमण कर व्यवसायिक रूप दिया गया है। कहा कि नक्शा की जांच करते हुए उन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और उसके बाद वहां पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।साकची गुरुद्वारा मैदान में बैशाखी मेला 13 से साकची गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा आगामी 13 से 16 अप्रैल तक साकची गुरुद्वारा मैदान में बैसाखी सभ्याचार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस चार दिवसीय मेले में पहले दो दिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद अन्य दो दिन बैसाखी पर्व और अपनी संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिक्खों के गुरु के बारे में नाटक का मंचन भी होगा। समिति के सदस्य निशांत सिंह ने बताया कि इस मेला का उद्देश्य नई जनरेशन के युवाओं और बच्चों को सिखों की संस्कृति एवं धार्मिक विचारधारा से रूबरू कराना है।