चांडिल : चांडिल अनुमंडल पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र के पोड़का कटिग में तस्करी के लिए ले जा रहे 13 बोरा में 147 किलो डोंडा समेत ऑटो को जब्त करने में कामयाबी मिली। साथ ही मौके पर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह जानकारी चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया जिला पुलिस अधीक्षक से प्राप्त गुप्त सूचना मिलने पर छापामारी टीम गठित की गई। मंगलवार के रात्रि एक बजे मालवाहक ऑटो पर 13 बोरों में 147 किलोग्राम डोंडा लदा था। जिसकी बाजार में 2 लाख रुपए से अधिक कीमत होगी, पोड़का कटिंग गांव के समीप पकड़ लिया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने बताया डोडा को लेंगडीह गांव ले जा कर रखने की बात कही। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि डोंडा को हरियाणा व पंजाब के ट्रक ड्राइवर को बचने वाले थे। छापामारी टीम का नेतृत्व कर रहे थे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव, पु। अ। नि। नितेश कुमार प्रसाद,पु। अ। नि। चंदन कुमार, स। अ। नि.चौका थाना - बालेश्वर पासवान, बिहापु सिंह चौहान, सुशील कुमार गोराई,जरस मांझी, रसोराज महतो

गिरफ्तार तस्कर

1.सहदेव मुंडा, ऑटो ड्राइवर, पिता -स्व जाता मुंडा, गांव - गेरेन, पोस्ट - उलीहातू थाना अड़की, जिला खूंटी

2.सुखराम मुंडा, पिता सागर मुंडा, ग्राम बाड़े मोर्चा, थाना-कुचाई, जिला सरायकेला-खरसावां

3.विश्वनाथ मांझी, पिता इंद्रो मांझी, ग्राम लेंगड़ीह ,थाना-चौका, जिला-सरायकेला-खरसावां

बंद पड़े वर्कशॉप में चोरी

कपाली ओपी क्षेत्र के डांगरडीह के पॉलीथिन ग्राउंड स्थित बंद पड़े ग्रिल का वर्कशॉप रिलायबल इंटरप्राइजेज में चोरों ने वर्कशॉप में मौजूद मशीन में लगे तांबा के पा‌र्ट्स- पुर्जा, मोटर, ड्रिल मशीन, केबल एवं स्टील तथा लोहे का अन्य सामग्री की चोरी कर लीा। मंगलवार की सुबह रिलायबल इंटरप्राइजेज के मालिक सफदर अली जब दुकान पहुंचे तो देखा कि उसके वर्कशॉप से कई सामग्री व मशीन में लगे पा‌र्ट्स- पुर्जा गायब है। फर्श पर टूटा हुआ ताला बिखरा हुआ है। चोरी गई सामग्री की कीमत करीब पचास हजार रुपए आंकी जा रही है। उसने बताया कि ईद को लेकर 16 एवं 17 मई को वर्कशॉप बंद था। बता दें कि विगत 13 मई की देर रात डांगरडीह स्थित एक आलमीरा फैक्ट्री में भी चोरी की घटनाएं हुई थी।

Posted By: Inextlive