अवैध सिलिंडर कारोबार का एसडीओ ने किया भंडाफोड़


जमशेदपुर ब्यूरो। सिटी में एलपीजी की अवैध रिफिलिंग हो रही है। इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं इसी क्रम में आज धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने बारीडीह बस्ती स्थित शांति नगर में छापेमारी कर घरेलू एवं व्यावसायिक उपयोग के 159 सिलेंडर जब्त कियागुप्त सूचना पर कार्रवाई एलपीजी के अवैध भंडारण एवं रिफिलिंग को लेकर मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई मामले में गैस एजेंसी के मालिक समेत दो लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैप्राप्त सूचना के आधार पर बारीडीह बस्ती स्थित श्रीमती कल्याणी के परिसर में छापामारी की गई रिफलिंग का कई सामान मिला


छापेमारी के दौरान उक्त परिसर में अवैध रूप से एचपी का 19 किलो भरा हुआ व्यावसायिक सिलेंडर 23 एचपी का 19 किलो वाला खाली व्यावसायिक सिलेंडर 32 एचपी का 14 किलो वाला भरा हुआ व्यावसायिक सिलेंडर 88 एचपी का 14 किलो का खाली घरेलू सिलेंडर 15, 5 किलो का एचपी का खाली सिलेंडर 1, गैस रिफिलिंग करने वाला लोहे का पाइप 1 जीएसटी रसीद की कॉपी 16 तथा मैनुअल वितरण पंजी की 4 प्रति समेत 4 वाहन जब्त किए गए गैस कटिंग हानिकारक

संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जांच के क्रम में उपरोक्त सिलेंडर विमला एचपी गैस एजेंसी, बिरसानगर जोन 3 का पाया गयाp> Posted By: Inextlive