एमजीएम हॉस्पिटल को मिले 13 नए डॉक्टर
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों की कमी दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कुल मिलाकर 13 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। इसमें तीन ट्यूटर व 10 सीनियर रेजिडेंट शामिल हैं। सर्जरी विभाग में तीन, पैथोलॉजी विभाग में दो, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एक, पीडियट्रिक विभाग में एक, आर्थो विभाग में तीन, ईएनटी विभाग में एक, गायनिक विभाग में एक, एनेस्थेसिया विभाग में एक चिकित्सक शामिल हैं। इन सभी डॉक्टरों की नियुक्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से हुई है। सभी चिकित्सकों को सात दिनों के अंदर योगदान देना है। इन चिकित्सकों की नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है।
इन चिकित्सकों की हुई नियुक्ति नाम - विभाग- डॉ। आलोक रंजन झा - ट्यूटर, पैथोलॉजी
- डॉ। शाहबाज हुसैन - ट्यूटर, पैथोलॉजी - डॉ। प्रियदर्शनी - ट्यूटर, माइक्रोबॉयोलॉजी - डॉ। राजेश कुमार - सीनियर रेजिडेंट, पीडियट्रिक - डॉ। अमरेंद्र कुमार सिन्हा - सीनियर रेजिडेंट, सर्जरी- डॉ। नीलोफर अहमद - सीनियर रेजिडेंट, सर्जरी
- डॉ। विकास भेंगरा - सीनियर रेजिडेंट, सर्जरी - डॉ। प्रवीण सिद्धार्थ - सीनियर रेजिडेंट, आर्थो - डॉ। सिंह यश प्रकाश - सीनियर रेजिडेंट, आर्थो - डॉ। आर प्रकाश - सीनियर रेजिडेंट, आर्थो - डॉ। शाजिया फरनाज - सीनियर रेजिडेंट, ईएनटी - डॉ। स्वाति - सीनियर रेजिडेंट, गायनिक विभाग - डॉ। सिमरन पाल सिंह भाटिया - सीनियर रेजिडेंट, एनेस्थेसिया। एमजीएम के हेड क्लर्क का ट्रांसफर महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रधान लिपिक अर¨वद सिन्हा का तबादला परसुडीह स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में कर दिया गया है। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने आदेश जारी किया है। अर¨वद कुमार सिन्हा का तबादला इससे पूर्व भी कई बार हो चुका है। अब वह सिविल सर्जन कार्यालय में सेवा देंगे।