योगाभ्यास में 12 सौ बच्चे हुए शामिल
जमशेदपुर (ब्यूरो)। टिनप्लेट स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टिनप्लेट कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा सत्यानंद योग केंद्र के सहयोग से विशाल सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया गया। इसमें टिनप्लेट एवं टाटा मोटर्स से सहायता प्रदत्त स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों में डॉ जेजे ईरानी (पूर्व एमडी, टाटा स्टील), डेजी ईरानी, डॉ आरएन शर्मा (पूर्व एमडी, टीसीआईएल), आरएन मूर्ति (एमडी, टीसीआईएल), हरजीत सिंह (डीजीएम, एचआरएम एंड एसएस) ने दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कई योग क्रियाओं का अभ्यासयोगाभ्यास बिहार स्कूल ऑफ योग से प्रशिक्षित शहर के प्रख्यात योग शिक्षक
डीपी सिंह तथा सत्यानंद योग केंद्र के राज शर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कायस्थरियाम,ध्वनि और शांति पाठ के साथ किया गया। इसके बाद बच्चों ने ताड़ासन, त्रियक ताड़ासन, कटी चक्रासन, एक पाद प्रणाम आसान, सुर्यनमस्कर, त्रिकोणासन, वज्रासन, शशांक आसान, शशांक भुजंगासन,उष्ट्रासन, सिंहासन, आदि आसनों का बच्चों ने अभ्यास किया, साथ ही बच्चों ने भ्रामरी प्राणायाम का भी अभ्यास किया। अंत में ? ध्वनि और शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में टिनप्लेट कंपनी सीएसआर विभाग के प्रमुख प्रभात दास के अलावा सत्यानंद योग संस्था के सचिव मलय डे, लखन ठाकुर, अश्वनी शुक्ला, संतोष कुमार, किरण झा, जितेंद्र, शिवाजी, पूनम, अमन, अनुष्का का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी उदय प्रकाश सिंह ने किया।