क्रिकेटर जेसी राइडर पर हमला, कोमा में
दो-तीन लोगों से हुआ विवादजांच अधिकारियों के मुताबिक बार के बाहर राइडर का दो-तीन लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद वह सड़क पार कर पास ही स्थिहत फास्ट फूड सेंटर तक गए जहां उन पर एक व्यवक्ति ने हमला कर दिया.हालत नाजुकहॉस्पिरटल के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मल्टीउपल इंजरी के चलते वह कोमा में हैं. न्यू जीलैंड के प्राइम मिनिस्टनर जॉन की ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.चार लोग मिलकर पीट रहे थेएक विटनेस के मुताबिक राइडर ने मुकाबले की कोशिश की लेकिन चार लोग उन्हें मिलकर पीट रहे थे. अभी यह पता नहीं चल सका है कि हमलावर राइडर को पहले से जानते थे या नहीं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.साल भर पहले खेला था न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच
राइडर जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच साल भर पहले खेला था को इस वीकेंड आईपीएल में खेलने के लिए इंडिया की उड़ान भरनी थी. दिल्ली डेयरडेविल्स ने नीलामी में उन्हें 2,60,000 अमरीकी डॉलर में खरीदा था. पिछली बार वह आईपीएल में पुणे वारियर्स की तरफ से खेले थे.डेविड हुक्स को भी गंवानी पड़ी थी जान
2004 में पूर्व आस्ट्रेलियाई बैट्समैन डेविड हुक्स को मेलबर्न में बार के बाहर हुई लड़ाई के बाद सिर में लगी गंभीर चोटों की वजह से जान गंवानी पड़ी थी.