इबोला के खिलाफ जंग में शामिल हुईं जेनिफर लारेंस
अपने फिल्म 'हंगर गेम्स' के को स्टार्स के साथ जेनिफर लारेंस ने इबोला के अगेंस्ट फाइट में पार्ट लेने के लिए एक वीडियो फिल्म में काम किया है. ये इबोला वायरेस के लिए अवेयरनेस पैदा करती है. और साथ ही बताती है कि किस तरह से इस डिसीज ने अटैक किया है और ये कैसे डेवलेप होती है. इस वीडियो फिल्मा में बताया गया है कि इबोला से परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके अगेंस्ट फाइट करने की जरूरत है और इसका असर यूएस में उतना नहीं है जितना वेस्ट अफ्रीका में है जहां ये तेजी से फैलनी स्टार्ट हुई है.
इस इबोला सरवाइवर फंड के लिए पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट में दावा किया गया है कि इस डिसीज के वायरस के अगेंस्ट अर्जेंटली फाइट स्टार्ट करने में ये मूवी काफी हेल्प करेगी. इस मूवी में लारेंस के साथ जोश हचरसन, लियाम हेम्सवर्थ और जुलियाने मूर के अलावा हेल्थ फाउंडर पॉल फॉरमर भी नजर आयेंगे. ये वीडियो बताता है कि अब तक वर्ल्ड में 19695 पेशेंट डिटेक्ट किए गए जिनमें से तकरीबन 7693 की डेथ हो गयी.
न्यूड पिक्चर्स के हैक होने के बाद पाप्युलर हुई जेनिफर लारेंस ने पिछले दिनों ने अपने चाइल्डहुड की लव-लाइफ के बारे में बताया था. इसमें सबसे इंट्रस्टिंग बात ये थी कि 12 साल की एज में जिस ब्रेड जैक्सन के साथ उन्होंने डेटिंग की थी वह आज एक कम्प्यूटर हैकर है. वैसे इबोला से फाइट से जुड़ी पॉजिटिव न्यूज के लिए चर्चा में आने से पहले लारेंस काफी वियर्ड मामलों में भी लाइम लाइट में रही हैं जैसे अपने को स्टार जोश हचरसन और लियाम हेम्सवर्थ को किस करने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा था कि वो उनकी बजाय क्रिश्चियन बेल और ब्रेडले कूपर जैसे एक्टर्स को किस करना पसंद करेंगी और ऐसा चांस मिलने पर प्रॉपर ब्रश करेंगी ताकि इन लोगों को प्राब्लम ना हो जैसी लियाम को हुई थी. लियाम ने कहा थ कि लारेंस को किस करने पर उन्हें लहसुन की स्मैल आयी थी जिससे उन्हें प्राब्लम हुई थी.
Hindi News from Hollywood News Desk