Jehanabad News: जहानाबाद में विदेशी यात्रियों को लेकर जा रही बस और हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में 8 ताइबानी बौद्ध भिक्षु घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Jehanabad News: जहानाबाद के कड़ौना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे 83 पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक टूरिस्ट बस और हाइवा के बीच जबदरस्त टक्कर हो जाने से 8 बौद्ध भिक्षु घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायल भिक्षुओं को उपचार हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों की देखरेख की। हालांकि इसमें दो यात्रियों की हालत गंभीर देख उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है। जख्मी लोगों में त्रीरीग टीएस फुंग, मथा मू, थीन सेव कू, खेमा, निगेन हाग, मी नगन, रेबी बू शामिल हैं। इसमें से थीन सेव कू तथा रेबी बू को पीएमसीएच पटना भेजा गया है।

बस पटना से बोध गया की ओर जा रही थी
हादसे का शिकार हुई बस पटना से बोध गया की ओर जा रही थी। पुलिस घटना स्थल पर हादसे के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस हादसे को लेकर टूरिस्ट गाइड ने बताया कि बस में 23 बौद्ध भिक्षु नेपाल से अपना वीजा रिन्यू कराकर बोध गया लौट रहे थे। इस दौरान जहानाबाद के सलेमपुर गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बस में वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के रहने वाले टूरिस्ट हैं। वहीं सभी जख्मी यात्री ताइबान के बताए जा रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra