दुबई में पैदल चलने वालों को भरना पड़ा हजारों का जुर्माना, जानिए आखिर क्यों?
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दुबई शहर दुनिया भर में अपनी लैविश सर्विसेज और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। लग्जरी लाइफ, उंची बिल्डिंग्स और दौलत-शौहरत के अलावा इस शहर के टफ रूल्स भी दुनियाभर में मशहूर हैं। यहां के रुल्स इतने टफ हैं कि कई बार दूसरे देश भी इनके बारे में सुनकर हैरान रह जाते हैं। ऐसे में दुबई से एक नया मामला देखने को मिला है। यहां पर पैदल चलने वाले लोगों से भी फाइन लिया गया। दुबई के ट्रैफिक रूल्स की बात करें तो यहां पर गलत ड्राइविंग या ट्रैफिक रूल्स ना मानने की वजह से लोगों को फाइन देना पड़ता है। लेकिन यहां पर पैदल चलने वालों के लिए भी रूल्स उतने ही टफ हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- दुबई पुलिस स्टेशन ने 37 लोगों को डेंजरस तरीके से रोड क्रॉस करने और ट्रैफिक सिग्नल पर ध्यान ना देने की वजह से फाइन लगाया है। इन लोगों को 400 यूएई दिरहम का फाइन पे करना पड़ा।
जे-वॉकिंग पर सख्त कानून
दुबई में इस साल की स्टार्टिंग से लेकर अब तक ट्रैफिक रूल्स के तहत बिना परमिशन वाली जगह से रोड क्रॉस करने या ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर 400 यूएई दिरहम का फाइन पे करना पड़ता है। दुबई में जे-वॉकिंग को लेकर रूल्स काफी सख्त हैं। जे-वॉकिंग का मतलब है बिना परमिशन या गलत जगह से रोड क्रॉस करना। अगर कोई इंसान ट्रैफिक सिग्नल या जेबरा क्रॉसिंग को अवॉइड करते हुए रोड क्रॉस करता है, तो इसे जे-वॉकिंग कहते हैं।
दुबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि जे-वॉकिंग के रिजल्ट काफी डेंजरस हो सकते हैं। पिछले साल जे-वॉकिंग की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई थी और 339 लोग घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में 44,000 से ज्यादा लोगों पर जे-वॉकिंग का फाइन लगाया गया है। दुबई पुलिस का क्लियरली कहना है कि रोड क्रॉस करते हुए ट्रैफिक रूल्स पर ध्यान दें। पुलिस ने लोगों से अपील की ताकि वो क्रॉसिंग का सही तरीका अपनाएं और रोड को ठीक से क्रॉस करें। आपको बता दें कि दुबई ट्रैफिक कोर्ट ने अरब के ड्राइवर को ट्रैफिक रूल्स फॉलो ना करने पर 2000 यूएई दिरहम का फाइन लगाया। वहीं दूसरी तरफ बिना परमिशन वाली जगह से रोड क्रॉस करने के लिए 400 यूएई दिरहम का फाइन लगाया गया।