तमिलनाडु की पूर्व व द‍िवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता आज इस द‍ुन‍िया में नहीं हैं लेक‍िन उनकी मौजूदगी का अहसास लोगों को हरपल होता है। हाल ही में जयलल‍ि‍ता यानी क‍ि अम्‍मा की प्रापर्टी की एक और हकदार सामने आई हैं। वहीं अगर जयलल‍िता की नि‍जी ज‍िंदगी पर नजर डालें तो उन्‍होंने एमजीआर और शोभन को ज्‍यादा प्‍यार क‍िया था। आइए आज उनकी पुण्‍यत‍िथ‍ि पर जानें उनके जीवन के कुछ खास पलों को के बारे में....


तमिलनाडु की जनता तड़प उठी24 फरवरी 1948 को जन्मीं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने बीते साल 4 दिसंबर को अंतिम सांस ली थी। अन्ना द्रमुक की महासचिव जयललिता को दिल का दौरा पड़ा था। 68 वर्षीय जयललिता की मौत की खबर मिलते ही तमिलनाडु की जनता तड़प उठी थी। तमिलनाडु में लोग उन्हें प्यार से अम्मा कहते थे। वह भी वहां की जनता का अपने बच्चों की तरह ही ख्याल रखती थीं। प्रेम के किस्से भी चर्चा में रहे


24 जून 1991 से 12 मई 1996 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी जयललिता राज्य की पहली निर्वाचित सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री रहीं। राजनीति में उनके समर्थक उन्हें अम्मा और कभी कभी पुरातची तलाईवी यानि 'क्रांतिकारी नेता' कहकर बुलाते हैं। जयललिता राजनीतिक जीवन के साथ ही निजी जीवन में भी काफी चर्चा में रही हैं। उनके प्रेम के किस्से भी चर्चा में रहे थे। बेटी को अपनी बहन को सौंप दिया

जयललिता जीवित दिनों की तरह मृत्यु के बाद भी चर्चा में हैं। उनकी प्रापर्टी को लेकर अब तक कई लोग दावेदारी कर चुके हैं। हाल ही में 37 साल की अमृता सारथी ने दावा किया है कि वह जयललिता की बेटी है। उनका कहना है कि जयललिलता की शादी नहीं हुई इसलिए उन्होंने अमृता को जन्म के बाद उसे अपनी बहन को सौंप दिया था। अमृता ने डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की है। इंसान के इस अंग से जुड़ा है विनाशकारी ओखी, ऐसे रखे जाते तूफानों के नाम और गति से होती उनकी पहचान

Posted By: Shweta Mishra