कर्नाटक हाई कोर्ट से दोष मुक्त किए जाने के बाद तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जयललिता आने वाली 22 मई को पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आयेंगी. उनकी पार्टी के अंदरूनी र्सोसेज से मिलने वाली खबरों पर विश्वास करें तो इसके बाद 23 मई को वे पुन: मुख्यामंत्री पद की शपथ ले सकती हैं.


सुनने में आ रहा है कि तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जयललिता इस महीने की 23 तारीख को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. आय से अधिक संपत्ति  के मामले में अपरधी कहे जाने के चलते हुई गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम AIADMK के नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने 2014 में 29 सितंबर को उनके स्थान पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब वे 22 मई को इस पद से इस्तीफा दे सकते हैं.


इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा आरोप मुक्त किए जाने के बाद AIADMK प्रमुख जे जयललिता यहां होने वाली विधायकों की बैठक के लिए संभतव: पहली बार सार्वजनिक तौर पर शुक्रवार को दिखाई देंगी. पार्टी ने एक बयान में कहा कि 22 मई को 67 वर्षीय जयललिता पार्टी के संस्थापक एमजी रामचंद्रन, पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई, और द्रविड़ दिग्गज ईवी रामास्वामी की प्रतिमाओं पर माला चढ़ाएंगी और उसके बाद वे विधायकों की बैठक में भाग लेंगी जहां उन्हें औपचारिक रूप से दल का नेता घोषित करके मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी बनाया जा सकता है जिसके बाद वर्तमान सीएम इस्तीफा दे देंगे.  

हालाकि जयललिता को विधानसभा का सदस्य बनने के लिए फिर से चुनाव लडना होगा. जिसके लिए चुनाव की घोषणा होने के बाद फैसला होगा. जयललिता श्रीरंगम विधानसभा सीट से विधायक थीं. पिछले साल 27 सितंबर को उन्हें दोषी ठहराये जाने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth