Jawan Box Office Collection Day 5: शाहरुख की 'जवान' मंडे टेस्ट में पास या फेल?
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Jawan Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। सिर्फ रिलीज ही नहीं बल्कि धमाकेदार तरीके से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद से शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। फिल्म रिलीज के बाद से ही थिएटर्स में सैलाब सा आ चुका है। इस फिल्म ने मंडे टेस्ट को पास करते हुए अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जी हां, फिल्म ने अपने पहले मंडे पर छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है।
View this post on Instagram A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)मंडे टेस्ट में पास या फेल?
किंग खान की लेटेस्ट फिल्म तीन भाषाओं में एक साथ रिलीज हुई है। बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने पहले ही दिन 75 करोड़ की कमाई कर डाली है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म का ओवरआल कलेक्शन है जो हिन्दी में 65 करोड़, तमिल में 5 करोड़ और तेलुगु में 5 करोड़ के आकड़ो को जोड़ने के बाद सामने आया है। वहीं बात करें दूसरे दिन के कलेक्शन की तो फिल्म ने 53 करोड़ अपने नाम किए। बात करें फिल्म के पहले वीकेंड की तो शनिवार को जवान ने 77.83 करोड़ और रविवार को 81 करोड़ कमाते हुए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बात करें मंडे टेस्ट की तो जवान ने सोमवार को 30 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके बाद जवान का अबतक का टोटल कलेक्शन करीब 316 करोड़ हो गया है। इतने दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आने से मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं दूसरी ओर फैंस भी शाहरुख की इस फिल्म को प्रेज करने से जरा भी नही कतरा रहे हैं।
'जवान' ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन ने फिल्म 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया है। पठान ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई थी। पर फिल्म जवान ने इस आंकड़े को पार करते हुए 75 करोड़ सिंगल डे में अपने नाम कर लिए हैं। बात करें फिल्म की स्टारकास्ट की तो जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। वहीं सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल प्ले किए हैं। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने फिल्म ने स्पेशल कैमियो किया है।