Movie Review Jawaani Jaaneman: कांफीडेंट अलाया- सैफ का स्वैग देखने के लिए जा सकते हैं थिएटर
फिल्म : जवानी जानेमनकलाकार: सैफ अली खान, अलाया, तब्बूनिर्देशक : नितिन कक्कड़कहानी कहानी जिम्मेदारी को बर्डेन समझने वाले जैज ( सैफ अली खान) की है, जो केवल अय्याशी करता है। पेशे से ब्रोकर है। पैसा कमाता है और दारू और लड़कियों में उड़ाता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे पता चलता है कि उसकी एक बेटी है, जो उसकी अय्याशी का ही नतीजा है। टिया (आलिया फर्नीचरवाला) उसकी बेटी है लेकिन कहानी में डबल ट्विस्ट यह है कि टिया भी बिना शादी के मां बनने वाली है।
ऐसे में कैसे जैज जो फैमिली को बर्डेन समझता है आखिरकार अपनी बेटी के कारण परिवार के पास लौटता है। एक शब्द में कहें तो अय्याश को आदमी बनाने की दास्तां है मूवी। दरअसल यह वैसे उस उम्र के लोगों की कहानी है जो युवा पीढ़ी से एक कदम आगे ढकेले जा चुके हैं लेकिन वह इस बात को मानने के लिए हरगिज तैयार नहीं हैं। वह अड़ियल जैसे जवानी के आगोश में ही खोए रहना चाहते हैं। ऐसे में वह अपने परिवार, जिम्मेदारियों से कोसों दूर होकर ही संतुष्ट रह पाते हैं। इमोशनलेस को इमोशनलफूल बनाने की कड़ी है फिल्म। फिल्म उन युवाओं को भी आईना दिखाती है जो कभी बूढ़े नहीं होना चाहते। वह हमेशा जवानी के जोश के मुगालफ्त में ही रहना चाहते हैं।क्या है अच्छाफिल्म का कंसेप्ट तगड़ा है। इमोशन भी तगड़े हैं। कलाकार भी एकदम मस्त हैं। अलाया नई डेब्यू होने के बावजूद बहुत कांफिडेंट हैं। फन है। तब्बू जितने डर स्क्रीन पर रही हैं। मजा आया है।क्या है बुराकहानी का बेवजह का खींचा जाना, एक ही कैरेक्टर स्केच में वक्त की बर्बादी। इमोशनल दृश्यों में कई जगह निर्देशक से चूक हुई है। यहीं वजह है कि फिल्म दिल में उतरते उतरते रह जाती है। बेवजह के गाने, चंकी पांडे की मौजूदगी इरिटेट करती है। फिल्म छोटी होती तो अच्छी लगती। सैफ हैं तो अलग ह्यूमर एक्सपेक्टेड होता है, लेकिन एक दम मिसिंग था वो फन।अदाकारीआलिया, कबीर बेदी के फैमिली से आई एक और स्टार किड को आप केवल नेपोटिजम प्रोडक्ट नहीं समझ सकते क्योंकि वो खूब कांफिडेंट हैं और शानदार काम किया है। सैफ भी अपने स्वैग में नजर आए हैं। शेष कलाकारों के लिए कुछ खास बात थी नहीं फिल्म में। तब्बू का गेस्ट अपियरेंस और एलेब्रोट होता और उनके हिस्से में और दृश्य आते तो एंटरटेनमेंट कोशेंट बढ़ जाता।वर्डिकट
अर्बन यूथ को अट्रैक्ट करेगी फिल्म। उनको सेंटर में रख कर फिल्म बनाई गई है। सैफ की पिछली फिल्म तानाजी के कारण उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है। सो उनके फैंस देखना पसंद करेंगे। फिल्म एवरेज मुनाफा कमाएंगी। ऐसा नहीं है कि सौ करोड़ कमाएंगी लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बिजनेस ही नहीं करेगी। मुनाफे में रहेगी फिल्म क्योंकि अर्बन यूथ को अट्रैक्ट करने वाले सारे गुण हैं फिल्म में।बॉक्स ऑफिस प्रिदिक्शन : 50 से 70 करोड़ के बीच। रेटिंग : 2.5 स्टारReviewd By : Anu