ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की सोनी कॉर्प भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के टीवी बिजनेस नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्‍टमेंट्स लिमिटेड में में हिस्सेदारी हासिल खरीद सकती है।


बेंगलुरू (रॉयटर्स)। नेटवर्क 18 में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सोनी कई संभावित विकल्पों पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इससे जुड़े लोगों के हवाले से यह बात कही है। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज व सोनी ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के रॉयटर्स के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।खबरों के बाद शेयर की कीमतों में उछालदोनों समूहों के बीच बातचीत की खबरों के सामने आने के बाद नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयरों में 18.25 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया जो कि 13 जून के बाद सर्वाधिक है। वहीं टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयरों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। नेटवर्क 18 के पोर्टफोलियो में वीएच1, निकलोडियन, एमटीवी, सीएनबीसी टीवी18 और कई क्षेत्रीय भाषा के चैनल शामिल हैं, साथ ही फर्स्टपोस्ट व मनीकंट्रोल जैसे न्यूजपोर्टल भी हैं।  


अगले महीने से बढ़े टैरिफ के लिए तैयार रहें रिलायंस जियो यूजर्सकई न्यूज चैनलों की मालिकमीडिया कंपनी कई न्यूज चैनल भी संचालित करती है जिनमें सीएनएन न्यूज 18, सीएनबीसी टीवी18 और अन्य क्षेत्रीय भाषा के न्यूज चैनल हैं जिनकी वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत में टीवी न्यूज व्यूअरशिप में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही, उसकी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक।

Forbes India Rich List 2019: लगातार 12वें साल मुकेश अंबानी टॉप पर, गौतम अडानी ने दूसरे स्थान पर बनाई जगह

Posted By: Vandana Sharma